उवेश खान सिलवानी रायसेन
रायसेन जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र के बीकलपुर गांव के पास शुक्रवार की रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दुर्गा मेहरा के रूप में हुई है, जो परासिया जैथारी का रहने वाला था।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।