उवेश खान सिलवानी रायसेन
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जनपद पंचायत सभागार, सिलवानी में 27 मार्च से 29 मार्च तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को रोचक और सरल तरीकों से प्री-स्कूल शिक्षा प्रदान करने की दक्षता बढ़ाना था।

प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को समझाया गया कि 85% मस्तिष्क विकास छह वर्ष की आयु तक पूर्ण हो जाता है। इसलिए प्रारंभिक शिक्षा को प्रभावी बनाना आवश्यक है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों में गैर-औपचारिक प्री-स्कूल शिक्षा दी जाती है, जिसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

प्रभारी परियोजना अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा फाउंडेशनल स्टेज 2022 एवं आधारशिला प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा 2024 की अनुशंसाओं के आधार पर मध्यप्रदेश सरकार ने शाला पूर्व शिक्षा के लिए एक नया पाठ्यक्रम तैयार किया है। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए शिक्षण मार्गदर्शिका और बच्चों के लिए अभ्यास पुस्तिका शामिल है, जिससे शिक्षा को अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सुरक्षा विश्वकर्मा, मान कुंअर प्रजापति, मालती सेन सहित लगभग 100 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। प्रशिक्षण में खेल-खेल में पढ़ाई के विभिन्न तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिससे बच्चों को सहज और आनंददायक वातावरण में सीखने के अवसर मिल सकें।