– शिवपुरी के प्रगति बाजार में गाय के गोबर के कंडों से होली सजाई
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में आज होली का उत्सव परंपरागत उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान 100 से अधिक स्थानों पर होली का दहन हुआ।
शिवपुरी शहर के प्रगति बाजार हलवाई खाने में बनाई जाने वाली होली सबसे खास है यहां गाय के गोबर के कंडों से होली सजाई गई है।
पुलिस ने निकाला फ़्लैग मार्च-
होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक इंतजाम किए गए हैं कल शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया इसके अलावा लोगों से भी शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार मनाने की अपील की गई है।
होली के दिन मदिरा का क्रय विक्रय प्रतिबंधित –
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिले में लोकशांति एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी जिले से समस्त मदिरा दुकानों, एफ.एल. 2. 3. 6. 7 एवं देशी और विदेशी मद्य भण्डागार पर होली के दिन 14 मार्च को अपरान्ह 04 बजे तक के लिए मदिरा का क्रय विक्रय, प्रदाय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही आबकारी विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि आदेश का पालन सुनिश्चित कराया जाए।