अनुराग शर्मा सीहोर
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा हाल ही में दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस उग्र हैं। आज मध्यप्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की जाएगी। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर भी पत्रकार वार्ता रखी गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में दोपहर 2 बजे से पत्रकार वार्ता आयोजित कर मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे के मांग की जाएगी।
जिलाध्यक्ष गुजराती ने बताया कि जबकि 6 मार्च को ब्लॉक स्तर पर पुतला दहन किया जाएगा। 8 मार्च को जिला मुख्यालय पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 10 मार्च को भोपाल में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन होगा, जिसमें जिले से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।
मंत्री प्रहलाद पटेल का वह बयान
तीन दिन पहले मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा था कि अब तो लोगों की सरकार से भीख मांगने की आदत सी पड़ गई है, जब नेता आते हैं तो एक टोकरा उन्हें कागज मिलते हैं। मंच पर जब उन्हें माला पहनाएंगे तो एक कागज पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदतें नहीं है। लेने की बजाए देने का मन बनाइए। मैं दावे से कहता हूं आप भी सुखी होंगे और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे। यह भिखारियों की फौज इक_ा करना यह समाज को मजबूत करना नहीं है। समाज को कमजोर करना है। हम मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रखते हैं, यह वीरांगनाओं का सम्मान नहीं है, किसी शहीद का सम्मान तब है जब हम उसके चरित्र के साथ जीने की काािश करें। ऐसा कोई शहीद का नाम जानते होज जिसने किसी से भीख मांगी हो। मुझे नाम बताना, उसके बावजूद भी हम आते हैं और अपने कार्यक्रमों को करके चले जाते हैं। तालिया बजाते हैं और चले जाते हैं। मैं तो आपसे एक ही भिक्षा मांगकर अपनी बात खत्म करता हूं नर्मदापरिक्रमावासी हूं तो भिक्षा तो मांगता हूं। खुद के लिए कभी नहीं मांगता हूं, कोई नहीं कह सकता कि मैंने प्रहलाद पटेल को यह दिया है।