रायसेन। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत “विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर भारत” केंद्रीय बजट 2025 – 26 पेश किया गया है, जो 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को दर्शाता है। पेश किया गया बजट समाज के प्रत्येक वर्ग के जीवन स्तर को उठाने वाला साबित होगा। युवा, अन्नदाता किसान, गरीब और नारी शक्ति के उत्थान पर केंद्रित बजट को 140 करोड़ भारतीयों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।
यह बात भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित केंद्रीय बजट की विशेषताएं विषय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को सांची विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने मुख्य वक्ता के रूप में कही । पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे व जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश तोमर, जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू, विधानसभा मीडिया प्रभारी सीएल गौर एवं मंडल मीडिया प्रभारी रोहित साहू सहित सहित इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रेसवार्ता में सर्वप्रथम भारत माता एवं पित्र पुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्य वक्ता डॉ. प्रभुराम चौधरी को जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू द्वारा पार्टी का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया इसके तत्पश्चात प्रेस वार्ता की शुरुआत की गई। प्रेस वार्ता का संचालन मीडिया प्रभारी रोहित साहू द्वारा किया गया।

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि बजट समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए बनाया गया है। इसके साथ ही विकसित भारत की संकल्पना को आधार देने के लिए भी यह बजट प्रभावी होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य लेकर भारत विकसित और विश्व गुरु बने, इस विजन को परिलक्षित करता है।
मुख्य वक्ता श्री चौधरी ने कहा कि 2014 के बाद भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक स्तर पर सबसे तेज गति से बढ़ाने वाली अर्थव्यवस्था है। कोविड काल में जहां विश्व की महा आर्थिक शक्तियों ने घुटने टेक दिए थे, वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 80 करोड़ से अधिक लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराकर, जनता जनार्दन की सेवा की है। श्री चौधरी ने कहा कि बजट की मुख्य विशेषता आयकर में 12 लाख की छूट सीमा अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसे लेकर मध्यम वर्ग और देश के लोगों में अत्यंत उत्साह व्याप्त है। पहले 2 लाख की आयकर छूट सीमा हुआ करती थी किंतु यह अप्रत्याशित, अभूतपूर्व और ऐतिहासिक तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बढ़ते हुए 12 लाख तक का टैक्स फ्री करना, अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही 75000 की बचत भी जोड़ दें, तो यह छूट सीमा 12 लाख 75 हजार की हो जाएगी।
श्री चौधरी ने कांग्रेस को आढे हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी के बाद पिछलग्गू और पिछड़ा बनाकर रखा। भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार ने लघु और कुटीर उद्योग और नए-नए स्टार्टअप के माध्यम से भारत को आज विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था मे लाकर खड़ा किया है। अति शीघ्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। बजट की अनेक विशेषताओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि कुल मिलाकर यह बजट सर्व स्पर्शी और सर्वव्यापी के साथ विकसित भारत 2047 के विजन को आगे बढ़ने वाला बजट है। शानदार बजट प्रस्तुत करने के लिए मैं देश की जनता जनार्दन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का हृदय से आभार व्यापित करता हूं।पत्रकार वार्ता में आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने किया।
न्यूज़ सोर्स- हरि समाज जिला मीडिया प्रभारी
रायसेन