-एक भाई को सिलवानी अस्पताल दूसरे को रायसेन जिला अस्पताल भेजा
उवेश ख़ान सिलवानी रायसेन
रायसेन जिले के सिलवानी के सांईखेड़ा गांव में दो सगे भाइयों के बीच मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया! मनीष भार्गव (40) और संदीप भार्गव (35) के बीच खाना बनाने को लेकर झगड़ा हुआ, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि ये झगड़ा छुरी और लोहे के तवे से हमले तक पहुंच जाएगा!

दोनों भाई खून से लथपथ हो गए, घर में चीख-पुकार मच गई! जैसे ही गांववालों को खबर लगी, तुरंत पुलिस को बुलाया गया. थाना प्रभारी जेपी त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया. मनीष की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण उसे रायसेन रेफर कर दिया गया!

ऐसा क्या हुआ कि दो सगे भाई जान के दुश्मन बन गए? पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन गांव में इस घटना की चर्चा हर तरफ हो रही है!