गुना। राघौगढ़ थाना क्षेत्र के गावरी गांव में बच्चों के बीच मामूली विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों से कई लोग आपस में उलझ गए। पत्थर बरसाए गए, कुल्हाड़ी का भी इस्तेमाल हुआ। इस तरह एक छोटा सा विवाद देखते ही देखते गंभीर मारपीट में बदल गया। हालांकि पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। घायलों को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों से महिलाओं को अधिक चोटें आई हैं।
मारपीट गावरी में रहने वाले योगी और केवट परिवार के बीच हुई। योगी परिवार का आरोप है कि बच्चों के बीच में सुशीला बाई के साथ केवट परिवार ने मारपीट की है। राघौगढ़ से कुछ मेहमान गावरी आए थे, जिन्होंने मारपीट में शामिल होकर सुशीलाबाई को बुरी तरह पीटा। इस घटना की सूचना मिलने पर अभिषेक योगी मौके पर पहुंचा तो उसके ऊपर छत से पत्थर बरसाए गए। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि विवाद बच्चों में हुआ था, लेकिन मारपीट के दौरान अभिषेक ने रामकली बाई केवट पर कुल्हाड़ी से वार किया। उसके सिर पर 7 टांके भी आए हैं। पुलिस ने अभिषेक योगी की शिकायत पर केवट परिवार के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष से हनुमत सिंह केवट की शिकायत पर अभिषेक और विक्की केवट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में कई वर्षों पुराना एक विवाद भी सामने आया है। कुल मिलाकर मामला बेहद पेंचीदा है, जिसकी वस्तुस्थिति स्पष्ट करने में पुलिस को भी भारी मशक्कत करना पड़ सकती है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.