Let’s travel together.

भेड़ चराने वाले निकले अफीम तस्कर, पुलिस ने की 2 लाख की अफीम के साथ दो राजस्थानी तस्कर पकड़े

0 40

– भेड़ पालक बनाकर घूमते थे और अफीम बेचते थे

– राजस्थान से लगा हुआ है शिवपुरी इसलिए तस्करी में होती है आसानी

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी के देहात थाना पुलिस ने दो अफीम तस्करों को पकड़ा है। जो भेड़ चराने का काम करते थे और भेड़ चराने के बहाने अफीम तस्करी के कारोबार में लिप्त थे। पुलिस ने उनके पास से 2 लाख रुपए कीमत की 1 किलो अफीम बरामद की है। पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों की पहचान कालूराम पुत्र कानाराम रईका उम्र 45 साल निवासी और कोजाराम पुत्र स्व. गूदडराम उर्फ गिरधारी रईका उम्र 62 साल निवासी राइकों का बास वस्सी, पाली, राजस्थान के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भेड़ पालक बनाकर घूमते थे और अफीम बेचते थे 

शिवपुरी के देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी राजस्थान से आकर शिवपुरी जिले के ग्रामीण इलाकों में अफीम कारोबार में लिप्त थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर उनकी घेराबंदी करने पकड़ा गया। देहात थाना अंतर्गत पिपरसमां अनाज मंडी के पास कच्चे रास्ते से मुखबिर की सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ा गया।

राजस्थान से लगा हुआ है शिवपुरी-

शिवपुरी जिले की सीमा राजस्थान से लगी हुई है इसलिए राजस्थान से कई नशा तस्कर यहां आकर के इस कारोबार में लिप्त है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी कालूराम और कोजाराम जो राजस्थान के पाली के रहने वाले हैं। इन्हें पकड़ा है। सूत्रों ने बताया है कि राजस्थान से आकर यह अफीम, स्मैक सहित अन्य नशा सामग्री खपाते हैं। ग्रामीण इलाकों में इस नशा सामग्री को बेचते हैं।

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस-

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें पकड़ा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के साथ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि अभी इन दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिससे यह पता लगाया जा सके की यह अफीम राजस्थान के किस इलाके से लाकर के यहां पर कहां-कहां पर सप्लाई करते हैं जिससे उनके दूसरे साथियों का पता कर उन पर भी कार्रवाई की जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811