उज्जैन । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 मई को उज्जैन आ रहे हैं। राष्ट्रपति श्री कोविंद 29 मई को हेलीकॉप्टर से इन्दौर से उज्जैन आयेंगे। वे यहां पर पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल में आयुर्वेद सम्मेलन में भाग लेंगे तथा भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन एवं दर्शन करेंगे।
आयुर्वेद सम्मेलन में वैज्ञानिक कॉन्फ्रेंस होगी
अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वे महाधिवेशन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, आयुष मंत्री भारत सरकार सर्वानंद सोनोवाल, आयुष मंत्री मप्र शासन रामकिशोर नानो कांवरे, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे। यह जानकारी समारोह के अध्यक्ष वैद्य देवेन्द्र त्रिगुणा द्वारा दी गई।
अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन का 59वा महाअधिवेशन 29 मई को कालिदास संस्कृत अकादमी में आयोजित किया गया है। अधिवेशन का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद करेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय आयुर्वेद विद्यापीठ एवं तदंतर्गत वैज्ञानिक कॉन्फ्रेंस का कार्यक्रम होगा।
वैज्ञानिक कॉन्फ्रेंस इस महाअधिवेशन का मुख्य आकर्षण है, जिसका विषय आयुर्वेद आहार स्वस्थ का आधार है। साथ ही राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयुर्वेदिक औषधियों का मुक्त व्यापार आदि विषयों पर सामूहिक विचार-विमर्श होगा। महासम्मेलन में विश्व विख्यात आयुर्वेद वैज्ञानिकों के सारगर्भित भाव उद्भाषित होंगे। इस विषय विशेष को प्रमाणित रूप से प्रतिष्ठापित करने के लिये 30 मई 2022 तक राष्ट्रीय आरोग्य मेला एवं आयुर्वेद प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है। आयुर्वेद प्रदर्शनी में भारत की विख्यात आयुर्वेद फार्मेसी कंपनियां अपनी-अपने प्रमाणित व अनुभूत औषधियों का प्रदर्शित करके वैद्य एवं आम नागरिक को लाभान्वित करेंगी।
महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 28 मई के उज्जैन दौरे के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने तत्काल प्रभाव से हेलीपेड ,सर्किट हाउस, श्री महाकालेश्वर मंदिर एवं कालिदास अकादमी परिसर से 2 किलोमीटर की दूरी में नो ड्रोन झोन घोषित किया गया है ।इस क्षेत्र में किसी भी तरह से ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित किया गया है ।यदि प्रतिबंध के बाद भी किसी व्यक्ति द्वारा ड्रोन उड़ाया जाता है तो तुरंत उक्त ड्रोन को नष्ट कर दिया जाएगा एवं संबंधित के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।