यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
को माइनिंग अधिकारियों एवं तहसीलदार प्रमोद कुमार उईके ने ग्राम पलकाश्री में मिट्टी अवैध रूप से मिट्टी खोद कर परिवहन करते हुए जेसीबी मशीन सहित ट्रैक्टर ट्राली जप्त किया गया। तहसीलदार प्रमोद कुमार उईके ने बताया काफी समय से शिकायत मिल रही थी पलकाश्री ग्राम में सड़क किनारे अवैध रूप मिट्टी उठाई जा रही है इससे पहले भी हम मौके पर गए लेकिन भनक लगते ही मशीन मौके से भागने में सफल रही शनिवार को को सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की मिट्टी उठाई जा रही है जिस माइनिंग पुलिस के साथ छापामार कार्यवाही की गई मौके से मिट्टी खोदते हुए मशीन एवं ट्रेक्टर ट्राली जप्त कर भारकच्छ थाना में अभिरक्षा सौंप दिया है माइनिंग के तहत मामला दर्ज कर लिया है
जगह की होना चाहिए नपती
माफिया द्वारा सड़क किनारे सैकड़ों ट्राली मिट्टी उठाई गई है इस बात की शिकायत जिला कलेक्टर तक की गई लंबे समय से यहां से मिट्टी खोदने की शिकायत हो रही थी जिस पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई की गई है मगर क्या प्रशासन उठाई गई मिट्टी की नाप तौल कर कार्यवाही करेगा तभी ऐसे माफियाओं पर अंकुश लग सकेगा
क्षेत्र में नहीं खदान
क्षेत्र में मुरम पीली मिट्टी की कोई खदान नहीं है फिर भी चाहे वह सड़क निर्माण हो या अन्य कार्य माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि या नदी नाले में से मुरम पीली मिट्टी निकाल कर ऊंचे दामों बेचीं जा रही है जिस में माफियाओं का फायदा और प्राकृति का नुक़सान पहुंचाया जा रहा है यदि प्रशासन इन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं करेगा तो इनके हौसले और बुलंद होंगे
इनका कहना हे –
एस डी एम महोदय के निर्देशन में माइनिंग राज्स्व पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की जिसमें एक जेसीबी मशीन एवं ट्रेक्टर ट्राली अवैध उत्खनन करते पकड़े गए हैं माइनिंग एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया
प्रमोद कुमार उईके तहसीलदार बाड़ी