एसपी के निर्देश मिलते ही एक्शन में आष्टा पुलिस
अनुराग शर्मा सीहोर
डीजे की तेज आवाज के विरुद्ध कार्रवाई करने के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला से मिले निर्देशों के बाद जिले भर की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। तेज आवाज में डीजे बजने पर आष्टा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीजे जब्त किया है।
आष्टा टीआई गिरीश दुबे को सूचना मिली कि पुराना दशहरा मैदान के पास गोकुलधाम गार्डन के सामने एक डीजे संचालक तेज आवाज में डीजे बजा रहा है। मौके तत्काल पुलिस टीम भेजी गई। पुलिस टीम ने डीजे संचालक से लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति मांगी, परंतु उसके पास कोई वैध अनुमति नहीं थी। मौके पर मौजूद राजस्व टीम, पटवारी शिवचरण एवं राजस्व निरीक्षक रामवीर सिंह कतरोलिया द्वारा पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश कोलाहल अधिनियम की धारा में प्रकरण दर्ज कर डीजे जब्त किया गया। डीजे संचालक व ड्राइवर सागर खत्री पिता मनोज खत्री निवासी ग्राम पानीगांव जिला देवास एवं सचिन सोलंकी पिता शांताराम सोलंकी उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम बिजवाड़, थाना कांटाफोड़ जिला देवास के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।