Let’s travel together.

मंत्री डॉ.चौधरी के निर्देश पर आदिवासी बस्ती में लगाया गया जन समस्या निवारण शिविर

0 379

- Advertisement -

-350 पात्र लोगों ने पीएम आवास में नाम जुड़वाने हेतु दिया आवेदन
– 180 लोगों ने बीपीएल कार्ड के लिए दिया आवेदन
-सांची नायब तहसीलदार नियति साहू ने सुनी लोगों की समस्याएं

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।

गुरुवार को ग्राम पंचायत सलामतपुर के राजीवनगर एवं इंद्रानगर में सांची नायब तहसीलदार नियति साहू द्वारा जनता की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में विभागीय अधिकारी नायब तहसीलदार नियति साहू, सलामतपुर सरपंच मूलचंद यादव, हरीश मालवीया भाजपा जिला सदस्य अजा मोर्चा,पटवारी नंदलाल पवार, ग्रा.प. सचिव सीताराम अहिरवार, अज़ीम खान, प्रदीप यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राजीवनगर में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी द्वारा नलजल योजना का भूमिपूजन किया गया था। उसी समय भाजपा जिला सदस्य हरीश मालवीया ने नगर के इंद्रा एवं राजीव नगर के लोगों की विभिन्न समस्याओं से मंत्री जी को अवगत कराया था। जिसके निराकरण के  लिए मंत्री प्रभुराम चौधरी ने साँची नायब तहसीलदार को शिविर लगाकर जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया था। मंत्री प्रभुराम चौधरी के निर्देशों का पालन करते हुए गुरुवार को नायब तहसीलदार नियति साहू द्वारा विशेष शिविर लगाकर जनता की समस्यों को सुना व उनके आवेदन प्राप्त किए। लोगों ने अपनी कई छोटी बड़ी, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, गरीबी रेखा का राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास दिलवाने हेतु, विकलांग लोगों द्वारा विकलांग प्रमाणपत्र बनवाने, वृद्धा, विधवा , विकलांग पेंशन  दिलवाने,जाती प्रमाण पत्र, आदि विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु नायब तहसीलदार नियति साहू के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए।इसके अंतर्गत लगभग 350 पात्र लोगों ने प्रधानमंत्री आवास में नाम जुड़वाने हेतु अपनी बात रखी गई। तो वहीं लगभग 180 लोगों ने गरीबी रेखा के राशन कार्ड के लिए आवेदन किया।ज्ञात रहे कि नगर में प्रथम बार इस तरह से समस्या निवारण के शिविर का आयोजन मंत्री चौधरी जी के निर्देश पर किया गया है। जिसके लिए क्षेत्र की जनता ने मंत्री चौधरी का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज  मंत्री चौधरी द्वारा सरकार ख़ुद हमारे द्वार हमारी समस्याओं को सुनने और उनके निराकारण के लिए आई है।

मेडम काफी सालों से निवास कर रहे हैं फिर भी नही बना वोटर कार्ड—
चौपाल में जब कई महिला व पुरुषों ने बताया कि वो सभी लोग काफी समय से यहां निवास कर रहे हैं। लेकिन फिर भी उनके वोटर कार्ड नही बनाए जा रहे हैं।नायब तहसीलदार मेडम ने वोटर कार्ड नही बनने की शिकायत पर तुरंत बीएलओ महेंद्र सिंह तोमर को मौके पर ही बुलाकर ऐसे सभी लोगों जिनके वोटर कार्ड नही बने हैं। उन सभी की जानकारी लेकर वोटर कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं।

इनका कहना है।
गुरुवार को सलामतपुर पंचायत क्षेत्र के राजीवनगर, इंद्रानगर में जन समस्या निवारण शिविर लगाकर आदिवासी व अन्य परिवारों की समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर उनकी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। शिविर में आवेदन मिले हैं जिनमें पीएम आवास निर्माण, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वोटर कार्ड, विकलांग लोगों द्वारा विकलांग प्रमाणपत्र बनवाने, वृद्धा, विधवा , विकलांग पेंशन  दिलवाने, जाती प्रमाण पत्र आदि विभिन्न समस्याएं प्रमुख हैं।
नियति साहू, सांची नायब तहसीलदार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अपना सबसे बड़ा सपना पूरा करने जा रहे अली गोनी     |     जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग में अभी जारी रहेगी बारिश, झालावाड़ में बिजली गिरने से मजदूर की मौत     |     कुश मांगलिक भवन में कुशवाहा समाज की बैठक आयोजित     |     ओला पीड़ित किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा     |     वजन कम करने की कोशिश में लगे हैं, तो दही के साथ शामिल करें ये फूड आइटम्स     |     सवाई माधोपुर कंकाल मामला, लेनदेन में साथियों ने की भीम सिंह गुर्जर की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार     |     भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा की मंडलों की बैठक हुई सम्पन्न     |     आरोग्य भारती मध्य भारत प्रांत जिला रायसेन की बैठक सम्पन्न     |     10 गुना महंगी हैं प्राइवेट पब्लिशर्स की पुस्तकें     |     गृह शांति के लिए चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों तक करें ये एक काम     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811