खजुराहो एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागत
भोपाल ।उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल रविवार को बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बालाजी भगवान के दर्शन कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने धाम पहुंचकर पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान दोनों के बीच आगामी 23 फरवरी को प्रस्तावित 291 कन्या विवाह और कैंसर हॉस्पिटल भूमि पूजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल दोपहर में हवाई मार्ग से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल और एडिशनल एसपी श्री विक्रम सिंह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सड़क मार्ग से बागेश्वर धाम पहुंचे।