देवेन्द्र तिवारी साँची रायसेन
12-13 नवंबर 2024 की रात सांची रेलवे ट्रैक पर रंजीत सेन का शव मिला। जीआरपी पुलिस ने पहचान के बाद परिवार को सूचना दी। मृतक की पत्नी आरती सेन ने इसे हादसा नहीं, बल्कि हत्या बताया है और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
आरती सेन का कहना है कि उनके पति की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। शव के पास मोबाइल मिला, लेकिन उनके पति के दोनों पैर और हाथ गायब थे। उन्होंने डीएनए जांच की मांग की, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
आरती ने यह भी दावा किया कि उनके पति के संजीव रघुवंशी की पत्नी सीमा रघुवंशी के साथ अवैध संबंध थे। उन्होंने शक जताया कि यह हत्या इसी वजह से की गई है। आरती ने पुलिस महानिदेशक से मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की है।
परिवार का आरोप
आरती ने बताया कि रंजीत की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज कराई गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने पोस्टमार्टम और मोबाइल की जांच सही से नहीं की और मामले को हादसा बताने की कोशिश कर रही है।
निष्पक्ष जांच की मांग
आरती सेन ने पुलिस से जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि पुलिस को सभी संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करनी चाहिए और फॉरेंसिक व डीएनए जांच के जरिए मामले का हल निकालना चाहिए
यह मामला अब सांची और गंजबासौदा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।