Let’s travel together.

सरपंच का चुनाव जीतने रची स्वयं के साथ लूट की साजिश,पुलिस में की झूठी रिपोर्ट हुआ पर्दाफाश

0 119

सुरेंद्र जैन धरसीवां
धरसीवा पुलिस ने लूट के एक ऐसे मामले का पर्दाफाश करने में सफलता अर्जित की है जिसमें फरियादी ने सरपंच पद का चुनाव जीतने लोकप्रियता हासिल करने अपने साथ लाखो की लूट की फर्जी कहानी गढ़ी और फिर पुलिस थाना में अपने साथ लूट की रिपोर्ट दर्ज कराकर अखबारों में सुर्खियां बटोरी थी।
जानकारी के मुताबिक आरोपी बनाम प्रार्थी चेतन लाल धीवर अपने पास अपने तथा अपने भाई के दुकान का नगदी लगभग साढ़े चार लाख रुपए रखा था उसने गत दिवस पुलिस थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सागर टेलीकम सर्विस के नाम से जियो कम्पनी में डिस्ट्रीब्यूटर का कार्य करता है जिसका ऑफिस मंदिर हसौद में स्थित है वह 10 जनवरी को अपने छोटे भाई के मांढर स्थित टीएलडी टेलिकॉम सर्विस जियो कम्पनी के डिस्ट्रीब्युटर के ऑफिस में था, कि शाम 07.30 बजे सेल्समेन हरीश वर्मा के द्वारा मंदिर हसौद क्षेत्र के दुकानों से वसूली गई रकम 2,45,000/- रूपये नगद रकम प्रार्थी के छोटे भाई के मांढर स्थित ऑफिस में लाकर दिया। इसके बाद प्रार्थी द्वारा टीएलडी टेलीकॉम सर्विस के सेल्समैनो के द्वारा एवं मांढ़र ऑफिस के गल्ले में रखा पैसा कुल 4,44,000/-रूपये के साथ स्टेट बैंक एवं केनरा बैंक का पास बुक, केनरा बैंक का चेक बुक, आई.सी.आई.सी.आई बैंक का चेक बुक व एटीएम कार्ड 01 काले रंग के बैग में रखकर रात्रि लगभग 08.15 बजे प्रार्थी अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एमएन 2070 तथा उसका छोटा भाई दूसरे दोपहिया वाहन में सवार होकर एकसाथ घर जाने के लिए निकले उसी दौरान प्रार्थी का छोटा भाई कुछ काम से आजाद चौक मांढ़र के पास रूक गया एवं प्रार्थी अकेले घर जाने लगा। इसी दौरान प्रार्थी शिव शक्ति ब्रिक्स प्लांट ग्राम अकोली के पास पहुंचा था कि उसी दौरान पीछे से दोपहिया वाहन में सवार 02 अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के पास आये तथा रूकने के लिये बोले प्रार्थी द्वारा अपनी दोपहिया वाहन रोकने पर उक्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपनी दोपहिया वाहन को प्रार्थी के दोपहिया वाहन के सामने टिका दिये तथा प्रार्थी के दोपहिया वाहन से चाबी निकालकर प्रार्थी के पास रखे नोटो से भरे बैग को मांगने लगे प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर उनके द्वारा प्रार्थी को दोपहिया वाहन से नीचे गिराकर अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ मारपीट करते हुए प्रार्थी के पास रखे नोटो से भरे बैग को लूट कर फरार हो गये
टी आई राजेंद्र दीवान ने बताया कि प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर धरसीवां पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 17/25 धारा 309(4), 296 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया और लुटेरों की पतासाजी शुरू की गई।


अखबारों की सुर्खियां बना लूटकांड एसएसपी ने लिया गंभीरता से
लाखों रूपये लूट की ये घटना कुछ अखबारों की सुर्खियां बन गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अमन झा(भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा चौकी प्रभारी सिलतरा को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश उपरांत एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा चौकी सिलतरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी से घटना, आरोपियों के हुलियां उनके मोटर सायकल के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थल तथा उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया, अवलोकन में प्रार्थी द्वारा बताये घटना का नही होना पाये जाने पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा इस प्रकार की कोई भी घटना घटित होना नहीं बताया जा रहा था जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी से पुनः पूछताछ करने पर वह बार – बार अपना बयान बदलने लगा टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को प्रार्थी के ऊपर गहरा शक हुआ एवं टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रार्थी से कड़ाई से पूछताछ प्रारंभ किया गया।
रिक्रिएशन ऑफ सीन तथा तकनीकी कडियों की भिन्नता की स्थिति में प्रार्थी ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका एवं लूट की उक्त झूठी घटना को कारित करना स्वीकार किया गया
चुनाव जीतने रची लूट की कहानी
आरोपी प्रार्थी चेतन लाल धीवर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह अपने ग्राम का सरपंच बनना चाहता था तथा पूर्व में हुए सरपंच चुनाव में वह चुनाव हार गया था, उसे लगा कि वह पिछला चुनाव लोकप्रियता के में कमी के कारण हारा था इस कारण उसने इस बार आगामी सरपंच चुनाव जीतने लोकप्रियता हासिल करने लूट की झूठी योजना बनाकर उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी
पुलिस ने आरोपी प्रार्थी चेतन लाल धीवर को गिरफ्तार कर उसके निशानेदेही पर उसके कब्जे से नगदी रकम 1,94,000/- रूपये तथा घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की तथा शेष 2,50,000/- रूपये नगदी रकम को लेनदार को उधार की रकम चुकाना बताये जाने पर शेष रकम को रिकवर किया जा रहा है
झूठी रिपोर्ट का मामला भी होगा दर्ज
लुट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले आरोपी चेतन लाल धीवर के विरुद्ध धरसीवां पुलिस लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने का मामला पृथक से प्राथमिकी दर्ज करेगी

पर्दाफाश में इनकी रही महती भूमिका
कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, महेन्द्र राजपूत, आर. धनंजय गोस्वामी, संदीप सिंह, हिमांशु राठौड़, अविनाश देवांगन, वीरेन्द्र बहादुर सिंह तथा चौकी प्रभारी सिलतरा उपनिरीक्षक बालेश्वर लहरे की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811