पूछताछ केंद्र के माध्यम से कर रहे हैं जन सेवा ” तुलसी धाकड़ ‘
यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
स्वामी विवेकानन्द जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा प्रेरणा व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन बरेली की समाजसेवी सेवी संस्था टीम पहल सेवा आश्रम में किया गया।
स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल एवं नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी की गरिमामई उपस्थित में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में टीम पहल के सहयोग के रुप में नगर परिषद यात्री पूछताछ केंद्र के माध्यम से समाज सेवा के लिए किए गए कार्यों के लिए नगर के पत्रकार तुलसी धाकड़ जी को टीम पहल के द्वारा श्री मद्भागवत गीता पुराण स-सम्मन भेंट देकर सम्मानित किया गया।
पत्रकार तुलसी धाकड़ के द्वारा विगत तीन वर्षों से जन सेवा हेतु निस्वार्थ कार्य किया जा रहा है जिससे सैकड़ों लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा चुका है समाज सेवा के क्षेत्र में बरेली नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी के द्वारा शुरू की गई अनूठी पहल ”यात्री पूछताछ केंद्र” आज अपनी पहचान यात्री समाधान केंद्र के रूप में नए आयाम गढ़ रही है यही कारण है कि भोपाल से लेकर जबलपुर तक के बीच पड़ने वाले बस स्टैंडों पर यात्री पूछताछ केंद्र स्थापित करने की मांग स्थानिय नागरिकों द्वारा की जाने लगी है।