सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
अयोध्या में श्रीराम लला दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर नगर में हिन्दू संगठनों द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में झांकी, अखाड़े एवं हिन्दू धर्मावलंबी शामिल रहे।
श्रीराम लला दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
हिन्दू संगठनों के लोग ध्वज पताका हाथों में लेकर शामिल हुए। श्रीराम एवं हनुमान दरबार की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं बालिकाओं का भगवा वेष धारण किए समूह भी शोभायात्रा में अपने कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए शामिल रहा। नगर के अनेक हिन्दू संगठनों के लोग अखाड़ों व डीजे की थाप पर उत्साह से जयश्रीराम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे।शोभायात्रा का स्थान स्थान पर स्वागत किया गया।
शोभायात्रा का शुभारंभ टेकापार हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुआ तथा नगर भ्रमण किया तथा बसस्टैंड स्थित मंदिर पर महाआरती एवं प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।