आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में बैंक ऑफ इंडिया की असिस्टेंट मैनेजर ने अपने अपार्टमेंट की छत से कूदकर जान दे दी. वह बैंक में नौकरी मिलने के बाद काम के दबाव में थीं. घटना के बाद सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना गुरुवार को हैदराबाद के बाचुपल्ली पुलिस स्टेशन इलाके में हुई.
मृतका की पहचान आंध्र प्रदेश के पीथापुरम की कोटा सत्यलावन्या (32 वर्ष) के रूप में हुई. वह अपने पति के साथ हैदराबाद के बाचुपल्ली केआरसीआर कॉलोनी में एमएन रेजीडेंसी में रह रही थी. उनकी शादी पांच साल पहले उसी इलाके के बथुला वीरमोहन से हुई थी. पति आईटी कर्मचारी हैं. वहीं, मृतका सत्यलावन्या बाचुपल्ली राजीव गांधी नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थी.
बैंक में काम के दबाव की करती थी शिकायत
मृतका के चाचा एआरएसवी प्रसाद ने पुलिस को बताया कि सत्यलावन्या ने उन्हें कई बार उस बैंक में बढ़ते दबाव के बारे में बताया था, जहां वह काम कर रही थी. एक अधिकारी के मुताबिक, बाचुपल्ली पुलिस उनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है. मृतका के चाचा ने बताया कि सत्यलावन्या अक्सर अपने रिश्तेदारों से बैंक में काम के दबाव की शिकायत करती थी. वह शुक्रवार को संक्रांति पर घर जाने की तैयारी कर रही थी. वह गुरुवार को हमेशा की तरह बैंक गई थी.
छत से कूदकर दे दी जान
बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को बताने के बाद वह उसी दोपहर घर आ गई. उन्होंने बताया कि घर आने पर सत्यलावन्या टेंशन में थी. वह अचानक सीधे अपार्टमेंट की छत पर गई और वहां से नीचे कूद गई. जब परिवारवालों को जानकारी हुई तो वह वहां पहुंचे और गंभीर रूप से घायल होने पर उसे पास के एसएलजी अस्पताल ले गए, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.