भोपाल। मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक छात्र की मौत हो गई है जबकि दो प्रोफेसर सहित 35 छात्र घायल हुए हैं।हादसा दोपहर 2 बजे हुआ। सभी छात्र-छात्राएं पीपुल्स स्कूल ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी के इजीनियरिंग के छात्र हैं। सभी छात्र आईसर कंपनी के प्लांट पर विजिट के लिए गए थे। हादसे में 6 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।