दीवानगंज क्षेत्र के कई गांवों में जल जीवन मिशन के तहत 90 के बजाय 15 से 25 सेमी गहराई में डाली जा रही पाइपलाइन
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
जल-जीवन मिशन योजना के तहत गांव-गांव में पेयजल टंकी बनाकर घर-घर तक पाइप लाइन डालने का कार्य जारी है। योजना के तहत जमीन में एक मीटर खोदाई कर पाइप लाइन डालने का प्रावधान है लेकिन कई गांवों में कम गहराई कर पाइप डाली जा रही है। मामला भोपाल विदिशा हाईवे 18 दीवानगंज के पास नर खेड़ा पंचायत के गांव कुलहड़िया का है जहां योजना के तहत डाली जा रही पाइप लाइन का देखने में आया है। यहां कुछ स्थानों पर निर्धारित 90 सेमी के बजाए 15 से 25 सेमी गहराई में खोदाई की गई नाली में पाइप डाले हुए मिले हैं। शासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों को शुद्ध पानी और पानी की समस्या को खत्म करने के लिए नल जल योजना प्रारंभ की गई है। लेकिन देखने में आया है कि क्रियान्वन एजेंसी और मानीटरिंग एजेंसी द्वारा तय गाइडलाइन के हिसाब से काम नहीं किया जा रहा है। ठेकेदार अपने मनमर्जी से कम गहराई पर पाइपलाइन डालकर खानापूर्ति कर रहे हैं। कुलहड़िया पर रहने वाले राजू सेन, धन्ना लाल, पन्ना लाल, हीरालाल ने बताया कि कम गहराई पर पाइपलाइन होने से अगर कोई वाहन इसके ऊपर से गुजर गया तो पाइपलाइन कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है।
बता दें कि जल जीवन मिशन योजना के तहत सांची विकासखंड के अंतर्गत कई गांवों में हर घर नल से पानी पहुंचाया जाना है। कई गांवों में पाइप लाइन डाली जा चुकी है। तो कई गांवों में पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है। योजना के तहत गांव में टंकी बनाने, पंप हाउस बनाने, पाइप लाइन बिछाने व नल कनेक्शन देने का काम किया जा रहा है। कुलहड़िया गांव के कुछ स्थान पर तो पाइप लाइन डाली भी जा चुकी है। वहीं स्कूल के आसपास पाइप डाली जा रही है।।यहां पाइप लाइन डालने के लिए खोदाई कर नाली में पाइप डाल दिए गए है। अभी मिट्टी डालकर उसे बंद नहीं किया गया है। लोगों ने बताया कि यहां जिम्मेदार निर्धारित गहराई में खोदाई किए बिना ही पाइप लाइन डाल रहे हैं। इससे भविष्य में परेशानी हो सकती है।
कुलहड़िया पर ठेकेदार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन डाली जा रही है मगर ठेकेदार ने कम गहराई पर पाइपलाइन डाली है जो कभी भी फूट सकती है। इससे आने वाले समय में परेशानी होगी।
तुलसीराम ठाकुर कुलहड़िया निवासी
पाइपलाइन डाल रहे ठेकेदार से हमने कहा था की पाइपलाइन थोड़े गहराई पर डाली जाए मगर ठेकेदार ने हमारी एक भी नहीं मानी और कम गहराई पर पाइपलाइन डाल दी गई अगर कोई वहां इसके ऊपर से निकल गया तो पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाएगी।
रामदयाल लोधी नर खेड़ा सरपंच