Let’s travel together.

विलीनीकरण आंदोलन के इतिहास को गौरव दिवस के रूप में सहेजा जायेगा-हेमंत राजा भैया चौधरी

0 82

नगरपरिषद ने मनाया गौरव दिवस
आंदोलन में शहीद हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सैनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

यशवन्त सराठे बरेली रायसेन

आजाद भारत में देश की छोटी-छोटी रियासतों को विलीन करने के लिये राजाओं महाराजाओं एवं नबाबी रियासतों को स्वतंत्र भारत में देश के तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा विलीन कर दिया गया था लेकिन हैदराबाद एवं भोपाल नबाब ने अपनी रियासत की भारत गणराज्य में मिलाने से इंकार कर दिया था ।
सरदार बल्लभ भाई पटेल ने हैदराबाद एवं भोपाल को भारत गणराज्य में मिलाने का अल्टिमेटम इन नबाबो के दे दिया हैदराबाद के नबाब ने तो स्वीकार कर लिया पर भोपाल नबाब हमीदुल्ला खां ने मना कर दिया।
यही से विलीनीकरण आंदोलन की शुरुआत हुई डा.शंकरदयाल शर्मा के नेतृत्व में विलीनीकरण आंदोलन बरेली नगर से आरम्भ हुआ सन् 1949, 6जनवरी को गांधी चबूतरा पर सभा आयोजित की गयी सभा के दौरान नबाबी पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें दो व्यक्ति रामप्रसाद अहिरवार जुगराज सोनी शहीद हो गये । बरेली से यह विलीनीकरण आंदोलन की चिंगारी बौरासी से लार पूरे प्रदेश में आग की तरह फेल गयी इस आंदोलन में अनेक लोग शहीद हुए। आखिर कार नबाब हमीदुल्ला खां ने हार मानी ओर भारत गणराज्य में भोपाल रियासत को विलीन कर दिया।इस आंदोलन को नगर गौरव दिवस के रूप में नगरपरिषद द्वारा मनाया गया ।

शहीदों को अर्पित श्रध्दांजली

विलीनीरण आंदोलन में शहीद स्वतन्त्रता सेनानियों को शहीद स्मारक पर जाकर श्रध्दांजली अर्पित की गयी, तत्पश्चात बाजार में सभा के दौरान शहीद हुए रामप्रसाद अहिरवार एवं जुगराज सोनी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी, उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी संतोष मुद्गल, तहसीलदार रामजीलाल वर्मा, पार्षद एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

विलीनीकरण के इतिहास स्मरण कर सैनानियों के परिजनों का किया सम्मान

नगर परिषद बरेली के प्रांगण में नगर गौरव दिवस मनाया गया जिसमें सभी स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के इतिहास पर प्रकाश डाला गया।बिलीनीकरण आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों का साल श्रीफल से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष हेमन्त राजा भैया चौधरी ने सैनानियों के परिजनों का अभिवादन करते हुए कहा कि हम सरकार के बहुत आभारी हैं कि इस बरेली नगर की पावन भूमि के इतिहास को गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का वीढ़ा उठाया जो हम आज गौरव दिवस मना रहे हैं ओर कहा कि नगर को गौरवान्वित करने के लिये नगर के चौक चौराहों एवं सड़कों का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से नामकरण किया जायेगा। एवं बाजार स्थित शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता संग्राम के सैनानियों के नाम अंकित किये जायेंगे। एसडीएम संतोष मुद्गल जी ने भी स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास पर प्रकाश डाला । वरिष्ठ पत्रकार सुरेश विदुआ ने आंदोलन पर विस्तार से प्रकाश डाला।स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों में उपस्थित अजय नाहर, रविप्रकाश विदुआ, गोपालकृष्ण वासल, यशवन्त सराठे, हेमराज साहू,महेश साहू,अनिल वर्मा, सुधीर वासल, अरविन्द नाथ विदुआ,धीरेन्द्र नाथ, मुकेश वर्मा,आलोक सक्सेना,उत्फुल्ल रावत, राजेन्द्र राजपूत, एवं अन्य परिजन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811