शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 26 जनवरी तक संचालित किया जायेगा। अभियान के तहत शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाए जाने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। विभिन्न विभागों की योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ भी दिलाया जा रहा है।
आमजनों को योजनाओं का लाभ लेने व अपनी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक भी किया जा रहा है। अभी तक दीवानगंज के आसपास की ग्राम पंचायत दीवानगंज, ग़ीदगढ़, सरार , निनोद, नरखेड़ा, खोआ, मैं शिविर लगाया जा चुका है। आज अंबाडी में शिविर का आयोजन किया जा रहा है मंगलवार को भी किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर हितलाभ का वितरण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जिले में 26 जनवरी 2025 तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें केन्द्र एवं राज्य सरकार की प्रमुख विभागों की 63 योजनाएं और 45 सेवाएं अलग-अलग हितग्राही मूलक योजनाएं और अलग-अलग महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की जा रहीं है। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का उद्देश्य शासकीय योजनाओं के आवेदन करने से छूटे हितग्राही या जो लोग अभी तक इन सेवाओं से या इन योजनाओं के लाभ मिलने से वंचित रह गए हैं, उन सबकी पहचान कर शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना है।