सुरेंद्र जैन धरसीवां
सोन्डरा गांव के श्री राधा भवन में महेंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड की ओर से आयोजित श्रीमद भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस भागवताचार्य श्री विष्णु प्रसाद जी दीक्षित ने कि गज ओर ग्राह की कथा में कहा कि संसार ही सरोवर हैं जीव ही हाथी है
आचार्यश्री ने आगे कहा कि उसी में ग्राह रूपी काल रहता है जब जीव रूपी हाथी को काल रूपी ग्राह पकड़ लेता है जीव रूपी हाथी जिनको अपना समझता है संकट की घड़ी में सभी दरकिनार हो जाते हैं तब जीव रूपी हाथी भगवान को पुकारता है तब भगवान उसका कल्याण करते हैं
आगे बामन चरित्र का श्रवण कराते हुए आचार्यश्री ने सूर्यवंश का वर्णन किया तत्पश्चात भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की कथा श्रवण कराते हुए भक्तों को भक्ति में सराबोर कर दिया।जैसे ही भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ पूरा कथा स्थल भक्ति भाव से झूम उठा और नृत्य करते हुए जन्मोत्सव की भक्तों ने खुशियां मनाई
मांस मदिरा बर्बादी का कारण
श्रीमद भागवत कथा के दौरान भागवताचार्य श्री विष्णु प्रसाद दीक्षित जी ने कहा कि मांस मदिरा का सेवन सनातन धर्म और वेदों के विपरीत है हमारा धर्म हमें कल्याण का मार्ग दिखाता है यदि कोई भी अपने धर्म ओर वेदों के विपरीत जाकर मांस मदिरा का सेवन करते हैं तो उनका जीवन बर्बाद हो जाता है
कोई भी घर परिवार गांव शहर प्रदेश ओर देश तभी उन्नति करता है तभी वहां सुख शांति समृद्धि होती है जब लोग मांस मदिरा और व्यसनों से दूर रहते हैं
आचार्यश्री ने भक्तों को बताया कि मांस मदिरा सेवन से घर परिवार की सुख शांति समृद्धि समाप्त होती है इसीलिए जिन गांवों के या जिन शहरों के लोग या जिन परिवारों के लोग मांस मदिरा से दूर रहते हैं वह तेजी से तरक्की करते हैं और वहां सुख शांति बनी रहती है
आचार्यश्री ने ग्रामीणों को मांस मदिरा आदि व्यसनों से दूर रहने का संकल्प भी दिलाया
श्रीमद भागवत कथा महापुराण में आयोजक महेंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड के डायरेक्टर ईश्वर प्रशाद अग्रवाल श्रीमती विमला देवी अग्रवाल मनोज अग्रवाल महेंद्र अग्रवाल दीपेश अग्रवाल अनिमेष अग्रवाल सपरिवार शामिल हुए