तहसीलदार और सांची नायब तहसीलदार ने ग्राम पंचायत दीवानगंज सेमरा, बरजोरपुर, का किया निरीक्षण
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
राजस्व अभिलेख संबंधी सभी मामलों का समय- सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने तथा अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों के निराकरण करने के उद्देश्य प्रदेश सहित जिले में राजस्व महाअभियान 3.0 चलाया जा रहा है। पंचायतो में पटवारी द्वारा समय सीमा में कार्य हो रहा है कि नहीं हो रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर रायसेन तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह और सांची नायब तहसीलदार नियति साहू ने सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दीवानगंज, ग्राम पंचायत सेमरा, बरजोर पुर में हो रही किसानों की ई केवायसी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी काम तय समय सीमा में किए जाए। इसके साथ ही शत प्रतिशत ई केवाईसी कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रगति लाने के लिए डोर टू डोर जाकर कार्य करने के भी निर्देश भी दिए। तहसीलदार ने ग्राम पंचायतों में कार्य कर रहे पटवारियों,सचिव से चर्चा कर डुप्लीकेट खसरा, अन लिंक्ड खसरा नक्शा कि त्रुटियों को दूर करने में आ रही तकनीकी समस्या की जानकारी ली।आधार को समग्र आईडी से लिंक करने के दौरान ओटीपी की समस्या के बारे में भी पूछा।उन्होंने निर्देशित किया कि इन त्रुटियों को राजस्व महा अभियान 3.0 के अंतर्गत शीघ्र दूर किया जाए। निरीक्षण में उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा पीएम किसान योजना में ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग समय पर कराए। ताकि उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व संबंधी कार्यवाहियों के अभिलेखों का भी गहन निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती एवं अपील संबंधी प्रकरणों का अवलोकन किया।उन्होंने निर्देश दिए कि नामांतरण, बंटवारा में आदेश पारित होने पर राजस्व प्रकरणों में आदेश दिनांक को ही आरसीएमएस में प्रकरण निराकृत कर अभिलेख अद्यतन पश्चात नस्तीबद्ध किया जाये।सीमांकन के प्रकरणों में नोटिस की तामिली सुनिश्चित हो। वही बरजोर पुर, दीवानगंज, सेमरा,गांव के किसानों से चर्चा कर केवाईसी करने का आग्रह किया। ताकि उनको समय पर पीएम सम्मन निधि मिल सके।
निरीक्षण के दौरान रायसेन तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह, सांची नायब तहसीलदार नियति साहू, हल्का पटवारी सुरेश शर्मा, दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक, भानु लोधी,कृषक एवं समाजसेवी नरेंद्र पाल राघव, किसान राजकुमार साहू, मुकेश साहू, मनोज अहिरवार उपस्थित रहे।