-उदयपुरा में ट्राले ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला मौके पर मौत, ट्रक ने बाइक कुमारी टक्कर
रायसेन । शनिवार रात को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, पहली घटना देवरी थाना क्षेत्र की है, यह ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना उदयपुरा की है, यहां ट्रॉले ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया।
ट्रॉले ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला
घटना उदयपुरा नेशनल हाईवे 45 कि शनिवार रात 9:30 बजे की है। उदयपुरा थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया बाइक सवार देवेश राजपूत, लखन राजपूत, और राजा श्रीवास निवासी केलकचछ को 18 पहिए वाले ट्रॉले ने पीछे से टक्कर मार दी इस घटना में तीनों ही लोगों की मौत हो गई ट्राले को जप्त कर लिया गया है, कार्रवाई की जा रही है।
ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर
जिले के देवरी थाना क्षेत्र में ही एक ट्रक ने बाइक सवार चैन सिंह लोधी निवासी मोथागांव को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।