Let’s travel together.

रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत

0 85

-उदयपुरा में ट्राले ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला मौके पर मौत, ट्रक ने बाइक कुमारी टक्कर

रायसेन । शनिवार रात को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, पहली घटना देवरी थाना क्षेत्र की है, यह ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना उदयपुरा की है, यहां ट्रॉले ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया।

ट्रॉले ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला

घटना उदयपुरा नेशनल हाईवे 45 कि शनिवार रात 9:30 बजे की है। उदयपुरा थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया बाइक सवार देवेश राजपूत, लखन राजपूत, और राजा श्रीवास निवासी केलकचछ को 18 पहिए वाले ट्रॉले ने पीछे से टक्कर मार दी इस घटना में तीनों ही लोगों की मौत हो गई ट्राले को जप्त कर लिया गया है, कार्रवाई की जा रही है।

ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर

जिले के देवरी थाना क्षेत्र में ही एक ट्रक ने बाइक सवार चैन सिंह लोधी निवासी मोथागांव को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |     बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा     |     सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811