Let’s travel together.

केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत

0 251

यशवन्त सराठे बरेली रायसेन

शनिवार 21 दिसंबर को शाम  जबलपुर से बरेली की और आ रही एक इनोवा कार क्रमांक -एमपी 20 जेड एल 8200 की टक्कर से गाय की मौत हो गई। कार की नंबर प्लेट के ऊपर एक नेम प्लेट लगी हुई है,जिसमें केबिनेट मंत्री लिखा हुआ हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार कार जबलपुर की और से आ रही थी,कि एनएच – 45 फोरलेन हाइवे पर बरेली से पहले सलैया मोड़ के पास कार ने एक गाय को टक्कर मार दी,जिससे गाय की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के  अनुसार गाय से टकराने के बाद काफी आबाज देने के बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी। और कार बरेली के पास पिपरिया ओवर ब्रिज के पास जाकर बंद हो गई,काफी प्रयास के बाद जब कार चालू नहीं हुई तो कार में बैठे लोग अन्य कोई कार किराए पर लेकर भोपाल के लिए रवाना हो गए।

इस संबंध में बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के कुछ लोग थाने जरुर आएं थें,बता रहे थे कि एक कार से गाय या फिर कोई अन्य जानवर के टकराने से कार क्षतिग्रस्त हो गई है। कार किसकी है जानकारी नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बैंड बाजों के साथ निकली भगवान श्री राम की बारात,बारात मे उमडे भक्त     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर कुलहड़िया पेट्रोल पंप के सामने ऑटो और कार की भिंडत     |     युवा पीढ़ी में ऊर्जा है, सही अवसर से वे गढ़ेंगे सफलता के नए कीर्तिमान – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 3.5 करोड़ रुपए लागत की रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक कनेक्टिंग रोड का किया भूमिपूजन     |     अक्षय पात्र फाउंडेशन का समर्पण और सेवाभाव अनुकरणीय: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811