यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
शनिवार 21 दिसंबर को शाम जबलपुर से बरेली की और आ रही एक इनोवा कार क्रमांक -एमपी 20 जेड एल 8200 की टक्कर से गाय की मौत हो गई। कार की नंबर प्लेट के ऊपर एक नेम प्लेट लगी हुई है,जिसमें केबिनेट मंत्री लिखा हुआ हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार कार जबलपुर की और से आ रही थी,कि एनएच – 45 फोरलेन हाइवे पर बरेली से पहले सलैया मोड़ के पास कार ने एक गाय को टक्कर मार दी,जिससे गाय की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाय से टकराने के बाद काफी आबाज देने के बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी। और कार बरेली के पास पिपरिया ओवर ब्रिज के पास जाकर बंद हो गई,काफी प्रयास के बाद जब कार चालू नहीं हुई तो कार में बैठे लोग अन्य कोई कार किराए पर लेकर भोपाल के लिए रवाना हो गए।
इस संबंध में बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के कुछ लोग थाने जरुर आएं थें,बता रहे थे कि एक कार से गाय या फिर कोई अन्य जानवर के टकराने से कार क्षतिग्रस्त हो गई है। कार किसकी है जानकारी नहीं है।