पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार
-करीब 126 लीटर अवैध शराब व तस्करी में प्रयुक्त वाहन ऑटो जप्त
अभिषेक असाटी बक्सवाहा
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ संग्रह, विक्रय एवं परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे नशाखोरों के विरुद्ध निरंतर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है।
रात्रि गश्त के दौरान थाना बक्सवाहा पुलिस द्वारा ग्राम जुझारपुर में एक घर के पीछे रेत के ढेर में छुपाई गई 6 पेटी देशी शराब जप्त की गई। आरोपी हाकम सिंह लोधी पिता भजन सिंह लोधी निवासी ग्राम जुझारपुर से 6 पेटी, 54 लीटर देशी लाल मसाला अवैध शराब जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना बक्सवाहा में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान थाना बक्सवाहा पुलिस ने ग्राम जरा तिराहा के पास अवैध शराब तस्करी कर रहे ऑटो वाहन से 8 पेटी देशी मदिरा मसाला 400 क्वार्टर, मात्रा करीब 72 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। अवैध शराब तस्करी कर रहे दो विधि विरुद्ध किशोर को अभिरक्षा में लिया गया। 72 लीटर अवैध शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त ऑटो वाहन जप्त कर दो विधि विरुद्ध किशोर एवं उक्त अवैध शराब तस्करी में सम्मिलित तीसरे आरोपी राजा साहब परमार पिता रामराज परमार निवासी ग्राम जागर थाना बाजना तीनों के विरुद्ध थाना बक्सवाहा में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
विधि विरुद्ध किशोर को बाल न्यायालय एवं अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्य आरोपी की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बक्सवाहा निरीक्षक कृपाल मार्को, उपनिरीक्षक खुमान सिंह, प्रधान आरक्षक हरिराम, आरक्षक मलखान, आशीष, दीपक, पियूष एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।