साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
सांची के वार्ड नं 13 हेडगेवार कालोनी में मुक्तिधाम न होने से शवों को लगभग दो किलोमीटर तक दूर वार्ड नं 1 कानाखेडा कलां ले जाना पड़ता है जिससे बहुत समस्या उठानी पड़ती है जबकि हेडगेवार कालोनी का जनसंख्या लगभग दो हजार के आसपास पहुंच चुकी है यहां मुक्तिधाम न होने से परेशानी उठानी पड़ रही है इस मांग को लेकर पूर्व पार्षद तथा भाजपा नेता रतनलाल जायसवाल ने विगत दिनों सिविल अस्पताल का भूमिपूजन करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी से भेंट कर स्थिति से अवगत कराया एवं उन्हें आवेदन पत्र सौंपकर मांग की कि हेडगेवार कालोनी वासियों की समस्या को दूर करने कालोनी में मुक्तिधाम निर्माण स्वीकृति दी जाये तथा मुक्तिधाम निर्माण कराया जाये ।डा चौधरी ने उन्हें आश्वस्त किया कि शीघ्र विचार किया जाएगा ।