सुरेंद्र जैन धरसीवा
नगरीय निकाय चुनावों के लिए मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद मृत लोगों के नाम जोड़ने ओर जीवितों के विलोपित करने पर पूर्व राज्यसभा सदस्य भड़क उठी हैं और उन्होंने इसे सोची समझी साजिश बताया है।
दरअसल धरसीवां की कूंरा नगर पंचायत की मतदाता सूचियों में दर्जनों जीवित मतदाताओं के नाम गायब कर दिए गए हैं तो वहीं जो मृत हो चुके उनके नाम जोड़ दिए गए हैं ।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा और नगर पंचायत अध्यक्ष ढालेंद्र वर्मा ने इसकी शिकायत भी की जब कुछ नहीं हुआ तब उन्होंने पूर्व राज्यसभा सदस्य को इस पूरे मामले से अवगत कराया।
पूर्व राज्यसभा सदस्य श्रीमती छाया वर्मा ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा पूरे प्रदेश में इसी तरह चुनाव जीतने के लिए यह सब करा रही है उन्होंने कहा कि वह इस मामले में जिला एवं प्रदेश निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराएंगे और मृत व्यक्तियों को सूची से हटाकर जीवितों को जोड़ने की मांग करेंगे