सुरेंद्र जैन धरसीवा
पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा शुक्रवार को उरला में आयोजित हीरा ग्रुप की आलोक फेरो एलॉयज की लोक सुनवाई में सामिल हुए और विस्तारीकरण का समर्थन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा हीरा ग्रुप की तरह अन्य उद्योगों को भी जनहित के कार्यों में अधिक रुचि दिखाना चाहिए जहां तक होता ग्रुप का सवाल है आम जन इनके जनहित के कामों से प्रसन्न रहते हैं इसीलिए लोग खुलकर हीरा ग्रुप का समर्थन करते है.आलोक फेरो एलॉयस लिमिटेड की जनसुनवाई एडीएम देवेंद्र पटेल की मौजूदगी में हुई उन्होंने कहा कि जनसुनवाई शांतिपूर्ण संपन्न हुई और अधिकांश लोगो ने विस्तारीकरण का समर्थन किया.हीरा ग्रुप के डायरेक्टर अजय दुबे ने कहा कि हीरा ग्रुप की जितनी भी फैक्ट्रियां है वहां हमने 85फीसदी स्थानीय लोगों को काम में प्राथमिकता दी है.यदि विकास की बात करें तो क्षेत्र को हरा भरा सुंदर बनाने में भी हीरा ग्रुप की महती भूमिका शुरू से ही रही है उरला उरकुरा सिलतरा आदि में अब तक सैंकड़ो एकड़ जमीन पर हरे भरे वृक्ष लगवाए है जिनकी देखरेख भी की जाती है।