सुरेंद्र जैन धरसीवां
औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा की एक फेक्ट्री में अवयस्क आदिवासी बच्चो से रात में भी भारी भरकम काम कराने ओर काम के दौरान एक अवयस्क आदिवासी की मशीन में फंसने से मौत का मामला प्रकाश में आया है पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस वन में स्थित गोविंद मिनरल फेक्ट्री का है यहां मुंगेली जिले के अवयस्क आदिवासी बच्चे और बच्चियां भी भारी भरकम पत्थरों को मशीन में डालने का काम करते हैं बीती रात एक अवयक बेगा आदिवसी जिसकी उम्र महज 16,साल 11माह थी वह मशीन में पत्थर डालने का काम कर रहा था तभी मशीन में फंसने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई घटना सोमवार ओर मंगलवार की बीच की रात्रि तीन बजे की है पोस्ट मार्डम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और वह शव लेकर मंगलवार की शाम मुंगेली जिले में स्थित अपने गांव अंतिम संस्कार को ले गए
घटना की जानकारी मिलने पर यह प्रतिनिधि फेक्ट्री पहुंचा लेकिन वहां कोई जिम्मेदार तो नहीं मिले अलबत्ता कुछ अवयस्क आदिवासी बच्चियों जरूर मिली चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि आठ घंटे काम के बदले उन्हें साढ़े तीन सौ रुपए मिलते हैं वह मुंगेली जिले की आदिवासी परिवारों से हैं
तीन बहनों का इकलौता भाई था मृतक
मृतक के चाचा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मृतक का जन्म 1जनवरी 2008 को हुआ था यही जन्म तिथि आधार कार्ड में लिखी है मृतक के माता पिता और तीन छोटी बहने हैं इस घटना ने जहां मातापिता से उनके बुढ़ापे का सहारा छीन लिया तो वही तीन बहनों से उनका इकलौता भाई भी छीन लिया है
पुलिस कर रही मामले की जांच
टी आई राजेंद्र दीवान ने बताया कि पोस्ट मार्डम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है