सुरेंद्र जैन धरसीवां
धरसीवां से लगे हुए कूरा नगर का प्राचीन नाम कुंवरगढ़ था और कुंवरगढ़ ने दुनिया को सांप्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल दी है जल्द ही कूरा नगर में कुंवरगढ़ महोत्सव की शुरुआत होगी और हर साल पूरे उत्साह के साथ कुंवरगढ़ महोत्सव मनाएंगे ।
यह कहना है धरसीवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा का दरअसल प्रदेश में भाजपा नीत विष्णुदेव सरकार के एक साल पूरे होने वाले है इसी को लेकर धरसीवां में क्षेत्रीय विधायक ने रविवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी उन्होंने आगे कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार बनने के बाद सालभर के अंदर हमने जो घोषणा पत्र में कहा था उससे भी आगे निकल गए है प्रदेश ओर क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि 2023 में 3 दिसंबर को राज्य की जनता ने भाजपा को बहुमत दिया. इस एक साल के कम समय में अपने विधानसभा क्षेत्र में भी उन्होंने अपने वादे के मुताबिक धरसिंवा क्षेत्र के विकास में कई महत्वपूर्ण काम किए हैं
*लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 1 हजार 601 करोड़ रूपए की क्षेत्र में काम*
विधायक श्री शर्मा ने आगे कहा कि धरसिवां क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 1 हजार 601 करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है क्षेत्र में 3 करोड़ 93 लाख की लागत से स्कूल कॉलेज भवन के निर्माण हुए हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 144 ग्राम पंचायतों में 6626 आवास स्वीकृत कराए हैं। 261 लाख की लागत से खरोरा और कुरा ग्राम पंचायत में अधोसंरचना के 31 काम स्वीकृत कराए हैं विधानसभा क्षेत्र में 91 लाख 7 सौ 95 माताओं बहनों को एक हजार रूपए प्रति माह महतारी वंदन योजना अंतर्गत दिए जा रहे हैं 5 ग्राम पंचायतों में 146 लाख की लागत से महतारी सदन का निर्माण कराया जा रहा है 6 पंचायतों में 115 लाख की लागत से जन सुविधा के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण हो रहा है16 ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ की लागत से सीसी रोड, भवन निर्माण, यात्री प्रतिक्षालय और अन्य कार्य कराए जा रहे हैं विधायक एवं प्रभारी मंत्री निधि से 90 पंचायतों में शेड, सीसी रोड, रंगमंच समेत विभिन्न कार्यों पर 453 लाख के सांसद निधि से 50 लाख के कार्य कराए जा रहे हैं क्षेत्र के 22 ग्राम पंचायतों में 200 लाख की लागत से सड़कों के निर्माण कराए जा रहे हैं समग्र विकास योजना अंतर्गत 1 करोड़ की लागत से सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। मंडी बोर्ड निधि से 13 पंचायतों में 575 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण का कार्य कराया जा रहा है 72 लाख राशि नवीन तहसील ऑफीस धरसींवा में निर्माण कार्य धरसिवां विधानसभा में करोड़ो की लागत से विकास के कार्य तेजी के साथ चल रहे हैं, अवैध शराब, लॉ एन आर्डर की स्थित पर वह जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहे हैं यह शुरुआत है आने वाले दिनों में क्षेत्र के विकाय कार्यों को और तेजी के साथ बढ़ाया जाएगा
उन्होंने कहा कि वह न सिर्फ विभिन्न विभागों से नए कार्यों का प्रस्ताव पास करा रहे हैं अपितु पुराने पेंडिंग और प्रस्तावित कार्ययोजना को भी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं