– जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
– महिलाओं ने एक दूसरे पर बरसाई लाठियां
– पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के भौंती थाना अंतर्गत दुल्हई गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई इस मारपीट में दोनों पक्षों की महिलाओं ने एक दूसरे पर लाठियां बरसाई हैं। लाठियां बरसाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विवाद के बाद मारपीट में छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज कर लिया जिसमें 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। भौंती थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज ने बताया कि इन दोनों पक्षों में जमीन विवाद का मामला है। इस मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
महिलाओं ने एक दूसरे पर बरसाई लाठियां-
दुल्हई गांव में घर के बाहर की जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दुल्हई गांव में जाटव और लोधी परिवार के बीच घर के बाहर की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों पक्ष इस जमीन को लेकर अपने-अपने दावे करते हैं। बिना सीमांकन कराए दोनों घरों के बीच जमीन के एक टुकड़ों को अपना बताते आ रहे हैं। इस बात को लेकर इनमें विवाद हो गया और लाठियां चल बैठीं। बताया जाता है कि लोधी पक्ष की ओर से राधा लोधी, कोमल लोधी और सतीश लोधी शुक्रवार दोपहर विवादित जमीन से घास निकाल हटा रहे थे। तभी यह देखकर जाटव परिवार की ओर से लाखन जाटव पुत्र रामकिशन जाटव और उसकी मां रेखा जाटव वहां आ गए। उन्होंने ऐसा करने से रोका। इसके बाद विवाद हो गया। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला बोल दिया।
दलित परिवार ने लगाए आरोप-
हमले में घायल लक्ष्मण जाटव ने बताया कि हम तीन पीढ़ी से उस स्थान पर रह रहे हैं। लोधी समाज के लोग हमारी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। हम सीमांकन की बात कहते हैं लेकिन वह दबंगाई दिखा रहे हैं और धीरे-धीरे हमारी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं। इस विवाद के बीच लोधी समाज के 10 से 12 लोग आए और हमला कर दिया। मारपीट में हमारे परिवार के 6 लोग घायल हुए हैं। इसमें मैं लक्ष्मण, संपत, रेखा, लली, रानी समेत 6 लोग घायल हुए हैं। दलित परिवार ने आरोप लगाए कि वह हमें यहां से भगाना चाहते हैं। भौंती थाना पुलिस ने लाखन सिंह जाटव की शिकायत पर सतीश लोधी, अजय लोधी, कामशरण लोधी, धर्मेंद्र लोधी, राधा लोधी और कोमल लोधी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, अजय लोधी की शिकायत पर रामकिशन जाटव, लक्ष्मण जाटव, शंकर जाटव, मोहर सिंह और संपत जाटव के खिलाफ केस दर्ज किया है।