– शाम 4.55 बजे होगा भोपाल आगमन, भोपाल आते ही जुटेंगे काम पर
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छह दिवसीय यूके-जर्मनी की यात्रा के बाद आज स्वदेश लौट रहे हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव पहले दिल्ली, जबकि शाम 4.55 बजे राजधानी भोपाल आएंगे। उनके स्वागत के लिए जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव भोपाल आते ही काम में जुट जाएंगे। सीएम डॉ. यादव शाम 7 बजे समत्व भवन से उर्वरक वितरण की समीक्षा करेंगे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छह दिवसीय यूके-जर्मनी की यात्रा पर रहे। सीएम डॉ. यादव का यूके का दौरा 27 नवंबर को समाप्त हुआ, जबकि 28 से जर्मनी के दौरे पर रहे। 28 से 30 नवंबर तक जर्मनी की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव म्यूनिख एवं स्टूटगार्ट में कई कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम का आज छह दिवसीय दौरा समाप्त हो रहा है और वह स्वदेश लौट रहे हैं। सीएम भोपाल आते ही काम काज में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीएम हाऊस में स्थित समत्व भवन में शाम 7 बजे उर्वरक वितरण की समीक्षा करेंगे।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861