Let’s travel together.

रसोई गैस के दामो में फिर बढ़ोतरी, घरेलू गैस सिलेंडर 1000 रुपये के पार

0 273

- Advertisement -

महंगाई डायन खाये जात है…..

नईदिल्ली।रसोई गैस सिलेंडर के दामो ने आम आदमी की जेब को झटका दिया है. देश में अब घरेलू गैस सिलेंडर 1000 रुपये के पार पहुंच गया है. जनता के कंधे से महंगाई का बोझ कम नहीं होता दिख रहा है. पेट्रोल-डीजल के बाद अब पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 3.50 रुपये बढ़ा दिया गया है. इसके बाद 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये के पार पहुंच गई. वहीं घरेलू सिलेंडर के अलावा आज से कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा हो गया है. दोनों ही तरह के LPG पर आज से नई दरे पूरे देश में लागू हो जाएगी. आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है 14.2 किलोग्राम और 19 किलोग्राम वाले LPG के लिए अब ज्‍यादा कीमत चुकानी पड़ेगी.

आज से तेल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर 3.50 रुपये बढ़ा दिया है. अब सिलेंडर दिल्‍ली और मुंबई में 1,003 रुपये में बिकेगा. इसके अलावा चेन्‍नई में इसकी कीमत 1,018.50 रुपये पहुंच गयी है , जबकि कोलकाता में 1,029 रुपये हो गया है.आपको बता दे की 7 मई को भी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ाएस गये थे. इसके बाद इसकी कीमत 999.50 रुपये पहुंच गई थी.


तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर को 8 रुपये महंगा कर दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद अब 19 किलोग्राम कॉमर्शियल सिलेंडर अब दिल्‍ली में 2,354 रुपये के भाव पर मिलेगा. तो कोलकाता में इसका भाव 2,454 रुपये हो गया है, जबकि मुंबई में इसके लिए 2,306 रुपये चुकाने पड़ेगे. चेन्‍नई में भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़ी हैं और इसका नया रेट 2,507 रुपये पहुंच गया है.

देश में महंगाई रूकने का नाम नहीं ले रही है, आम जनता पर इसका प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम जनता परेशान है. घरेलू गैस सिलेंडर में इस महीने ये दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है. हम अगर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो इसमे 1 मई को 102.50 रुपये बढ़ाए गए थे. वहीं 5 किलोग्राम वाले छोटे सिलेंडर के भाव बढ़ाकर 655 रुपये रेट कर दी गयी थी. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर में 7 मई को 50 रुपये की जबरदस्त वृद्धि की थी. हालांकि, पिछले कई महीनों से गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का जोरदार सिलिसला जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

हिंदू नया वर्ष के उपलक्ष में सनातन धर्म प्रेमियों ने निकाली विशाल वाहन रैली, भगवामय हुई शहर की सड़कें     |     मुख्यमंत्री ने महाकाल लोक के सेकंड फेज के कार्यों की समीक्षा की     |     महाकालेश्वर मंदिर में आज मंदिर की ध्वजा बदली गई     |     जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया     |     आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यालय का हुआ उद्घाटन     |     जिस राजा के राज में प्रजा दुखी होती है वाे राजा नरक का अधिकारी हाेता है – रमेश सक्सेना पूर्व विधायक     |     उड़े छप्पर गिरे पोल बिजली आपूर्ति ठप्प,अंधड़ का कहर     |     यूजर्स चार्ज का विरोध,आयुक्त को सौपा ज्ञापन     |     हिंदू नव वर्ष पर कस्बा गोहरगंज ग्राम अमोदा नयापुरा सोडलपुर में निकला पथ संचलन      |     भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा मंडल बैठक सम्पन्न     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811