मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
वेल शिक्षा परियोजना के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल बालमपुर में हुए सृजन अभिमन्यु कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को शौर्य स्मारक भ्रमण के लिए ले जाया गया। जिसमें बालमपुर हाई स्कूल से 51 छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे , पुलिस विभाग के अधिकारी ,निवसिड बचपन संस्था ,उदय संस्था ,मुस्कान संस्था ,खुशी संस्था आदि संस्थाओं के टीम मेंबर उपस्थित रहे। बच्चों को भ्रमण के लिए लाया गया। जहां पर बच्चों ने कई तरह के प्रस्तुतियां दी, जैसे की मार्शल आर्ट का डेमो ,संविधान के ऊपर गीत, नारियों के अनेक रूपों को लेकर प्रस्तुति आदि दी गई। सृजन अभिमन्यु कार्यक्रम के तहत कई बच्चों ने अपराधों को होने से रोका या रोकने में मदद की उन सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जिसमें भोप सुनील गावडे ,लक्ष्मी , निहारिका और दीवानगंज ऑफिस से श्रीकांत भार्गव ,बृजेश चिङार ,शासकीय हाई स्कूल बालमपुर से प्रीति भार्गव , संध्या और स्कूल की बुआ जी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में 300 बच्चे सहित पैरा टीचर-नेहा मेहर उपस्थित रहे।