-आगामी नगरीय, पंचायत चुनाव, सभी वार्डो के दौरे को लेकर दिए गए निर्देश
तारकेश्वर शर्मा
छिन्दवाड़ा। कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आज स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड मे कांग्रेस सेवादल जोन प्रभारियो की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमे सभी जोन प्रभारियो को अपने-अपने क्षेत्र मे वार्डो के दौरे कर सक्रिय रहने और आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर भी निर्देश दिए गए। आज इस बैठक मे आगामी समय मे छिन्दवाड़ा नगर के सभी वार्डो मे दौरे कार्यक्रम कर सेवादल के विस्तार और आम जनता की समस्याओ के निदान हेतु भी पदाधिकारीयो को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई। आज इस बैठक के दौरान कांग्रेस सेवादल के सक्रिय सदस्य शाहरुख खान के जन्मदिन पर कांग्रेस सेवादल द्वारा स्टेडियम ग्राउंड मे केक काटकर उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु होने कि कामना कर हार्दिक बधाई दी गई।
इस बैठक मे आज मुख्य रूप से निम्न पदाधिकारी उपस्थित हुए जिसमे सुरेश कपाले, राकेश मरकाम, कमल राय, दिनेश डेहरिया, वजीर खान, प्रदीप जोशी, सतीश डेहरिया, बलराम सिंह चौहान, अखलेश पवार, रेशमा खान, शबाना यास्मीन खान, सीमा शुक्ला, क्रांति डेहरिया, दीपक घोरसे, शाहरूख खान, विनोद चौरे, हरि पटेल, देवचंद कुमरे, शुभम ओक्टे, अनिल परतेती, सुभाष वंशकार, सुरेश टेकाम, सारिक शाह, पप्पू मंडराह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।