Let’s travel together.

गारंटी योजना में सड़क तीन साल में ही जगह जगह उखड़ी

0 51

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम अंबाडी रोड से लेकर केम खेड़ी गांव तक करोड़ों रुपए की लागत से बनी मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क संपर्कता योजना के तहत बनी सड़क अभी से उखड़ने लगी है। अंबाडी रोड से लेकर केम खेड़ी गांव तक 3.042 किमी की लम्बी सड़क जगह-जगह टूटने और उखड़ने लगी है। चार साल पहले बनी इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए है। यहां सड़क सरकारी योजनाओं के तहत बनी सड़कों की सच्चाई बयां करने के लिए काफी है।


अंबाडी रोड से लेकर केमखेडी गांव तक रोड का निर्माण प्रमोद कुमार गुप्ता त्रिलोक नगर भोपाल द्वारा किया गया है। जिसमें कुल लंबाई 3.042 किलोमीटर में डमरी कृत 2.707 किलोमीटर सीसी रोड़ का निर्माण 0.335 सहित पुलिया और रपटे बनाए गए हैं। 3.042 किलोमीटर रोड सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए है। कई जगहों से ये सड़क उखड़ने लगी है। इस रोड का डामर पूरी तरह से गायब हो गया है कई लोग तो इस सड़क के गड्ढे में फंसने से गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यहां सड़क 2020 में बनी थी। सड़क निर्माण के बाद इसकी अवधि पांच साल बताई गई थी इस रोड पर ठेकेदार द्वारा एक बोर्ड भी लगाया गया था। बोर्ड पर साफ तौर पर लिखा था कि रोड का निर्माण 12 जून 2020 में किया गया है। इसकी गारंटी 5 साल तक रहेगी। मगर 5 साल तो दूर चौथे साल में ही इस सड़क की हालत खराब हो गई है।

गुणवत्ता का नहीं रखा गया ध्यान

मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क संपर्कता योजना के तहत बनी सड़क लम्बे समय तक सही रहती है। हालांकि इस सड़क को देख ये धारणा अपने आप खत्म हो जाती है कि सरकारी सड़क निर्माण में गुणवत्ता का खासा ध्यान रखा जाता है सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप होता है, लेकिन आज 3.042किमी लम्बी इस सड़क की हालत देख लोगों का यह यकीन डगमगाने लगा है। वहीं इस सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। सड़क खराब होने से हादसे बढ़ते हैं। इसी सड़क पर अंबाडी छपरई पुलिया पड़ती है इस पुलिया में बारिश के समय पानी भर जाने के कारण है रास्ता पूर्ण रूप से 4 महीना के लिए बंद हो जाता है। साल भर में केवल 8 महीने ही या रास्ता खुलता है उसके बावजूद भी 4 साल में सड़क खराब होना सोच से परे है।
बता दें कि इस रोड से केमखेड़ी, पिपरई , मुनारा, खेड़ा टपरा , काली टोर सहित 6 गांव जुड़े हैं इस रोड से होकर लोग दीवानगंज, अंबाडी, भोपाल विदिशा रायसेन सांची आते जाते है। रोड की स्थिति ऐसी की 50 के स्पीड में चलने पर दोपहिया गाड़ी लहराने लगती है. जिसकी वजह से राहगीर गिरकर दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं। फूल सिंह पटेल, तुला राम, मोकम सिंह, गणेश राम, भवानी सिंह आदि ग्रामीणों ने इस रोड मरम्मत की मांग सरकार से की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लोक अदालत के प्रचार को लेकर न्यायाधीश ने 6 प्रचार रथ किए रवाना     |     इंटरनेशनल खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म पिता का दर्द,आत्मस्वाभिमान, रिवर्स हनी ट्रैप, कीमत की होगी स्क्रीनिंग     |     प्रमोद भार्गव को मिलेगा नरेश मेहता स्मृति वांग्मय सम्मान     |     मध्यप्रदेश माध्यमिक परीक्षा मंडल  एमपी बोर्ड 12वीं टाइम 2025  घोषित     |     सकल हिंदू समाज के बैनर तले बम्होरी ओर सिलवानी में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विरोध, जताया दुख     |     उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्यप्रदेश फार्मेसी, पैरामेडिकल और नर्सिंग काउंसिल की समीक्षा की     |     भागवत कथा के छठवें दिन श्री कृष्ण और मां कर्मा देवी को गांव का भ्रमण कराया      |     बालमपुर घाटी पर हमेशा एक दो ट्रक घाटी पर खड़े रहने से  जाम की स्थिति निर्मित दुर्घटना का भी बना रहता हे अंदेशा      |     सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा ब्रिटेन में विदेशी निवेशको के साथ संवाद में मालवा की बेटी सीए मयूरी चौरड़िया ने निभाई अहम भूमिका     |     कृषि विज्ञान केन्द्रों पर रही कलमबंद हड़ताल,वेतन भत्तों में की गई कटौती को लेकर प्रदर्शन किया गया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811