ओबेदुल्लागंज रायसेन। आबकारी वृत्त ओबेदुल्लागंज ने मंडी दीप स्थित नयापुरा वर्धमान ढाबा HEG के पीछे , हैदराबादी ढाबा, रुद्र राजपूत ढाबा ओबेदुल्लागंज नेशनल हाइवे पर स्थित पटियाला ढाबा रेवांचल ढाबा, अन्नपूर्णा ढाबा, एम एस ढाबा ,मार्डन ढाबा पर दबिश दी गयी एवं ओबेदुल्लागंज मैं सड़क किनारे लगने वाले ठेले गुमटियों एवं खुले में बैठकर शराब पीने वालों पर कार्यवाही की गई जिसमे 14 प्रकरण दर्ज आबकारी अधिनियम की धारा 34(1). 36ए एवं बी के तहत दर्ज किए गए।

आबकारी विभाग द्वारा विगत दिनों मैं 54 प्रकरण अवैध शराब के विक्रय एवं उपभोग के दर्ज किए गए है जिसमे मंडीदीप मैं नयापुरा सरकिया hEG के पीछे सतलापुर और मंगलबाज़ार गल्लामंडी मैं अवैध ठेलो और गुमटियों पर कार्यवाही हुई है।इस दौरान लगभग 507850 की अवैध शराब जब्त की गयी।

सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान में आबकारी नीति में आहतों को पूर्णता बंद किया जा चुका है ग्राहकों को दुकान से मदिरा खरीद कर ले जाने की सुविधा है बैठकर पीने की सुविधा नहीं है यदि कोई अवैध मदिरा का विक्रय करता पाया जाएगा या खुले में मदिरापान करता पाया जाएगा उसपर कानूनन कार्यवाही की जाएगी