सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
भोपाल।दसवां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 5 दिसंबर से 11 दिसंबर ,2024 तक विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो मध्य प्रदेश में मनाया जाएगा । खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना को समर्पित होगा उक्त यह जानकारी सिने अभिनेता एवं खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजक राजा बुंदेला ने प्रदान की।
इस फेस्टिवल में मुम्बई माया नगरी से फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, डिंपल कपाड़िया, सुनील शेट्टी, ट्विंकल खत्रा, रघुवीर यादव, अनंत महादेवन, महेश मांजरेकर, अनीश बज्मी, पद्मिनी कोल्हापुरी ,, मनोज पाहवा एवं सीमा पाहवा, जाने-माने फिल्म कलाकार पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी तथा नवीन पांडव एवं सुनील लहरी (रामायण में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले कलाकार), सहित कई विदेशी कलाकार भी इस फिल्म महोत्सव में सम्मिलित होंगे, वही खजुराहो फिल्म महोत्सव के गवर्निंग काउंसलर के मनमोहन शेट्टी, रजत बेदी, रमेश सिप्पी, प्रकाश झा एवं चंदप्रकाश द्विवेदी विशेष तौर पर खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उपस्थित रहकर महोत्सव की शोभा बढ़ाएगे। सर्व श्रेष्ठ फिल्मों का होगा प्रदर्शन खजुराहो परिक्षेत्र में पांच टपरा टॉकीज में किया जायेगा।
इनके नाम राजेश खन्ना अभिनीत फिल्मों के नाम पर होंगे। नवोदित कलाकारों के लिए फिल्म एवं रंगमंच ,तकनीक कार्य शाला एवं मास्टर क्लास का विशेष आयोजन होगा। इस कार्यशाला में देश एवं विदेश के प्रतिभागी भाग लेंगे। भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली, भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ, मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय, भोपाल के विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। व्याख्यान सत्र में फिल्म समीक्षक पत्रकार एवं फिल्म विशेषत आमंत्रित किए गए।
मुख्य मंच पर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुति कला, साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा एवं सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा।