Let’s travel together.

बालमपुर खेड़ापति हनुमान मंदिर से सिद्ध बाबा गुफा मंदिर तक 451 मीटर की चुनरी यात्रा निकली

0 150

 

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन

नवरात्रि के 9 दिन तक क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से नवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है। जगह-जगह झांकी पंडाल में – महाआरती का आयोजन हो रहा है। चुनरी यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से महाराज प्रताप शर्मा द्वारा पूजा आरती एवं मंत्रों का उच्चारण कर चुनरी यात्रा प्रारंभ की।

नरेश वंशकार ने बताया धानक समाज सेवा समिति के तत्वाधान में चुनरी यात्रा का यहां प्रथम वर्ष है।।उन्होंने कहा मां जगत जननी का गांव शहर एवं संपूर्ण भारत पर अपना आशीर्वाद एवं कृपया बनी रहे। उन्होंने बताया बालमपुर श्री खेड़ापति हनुमान से 451 मीटर की चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा बालमपुर गांव से मुख्य मागों से होते हुए डीजे ढोल पर नृत्य करते हुए माता रानी के जयकारों के साथ गीदगढ़ सिद्ध बाबा गुफा मंदिर पर पहुंची।

चुनरी यात्रा में बालमपुर गांव सहित आसपास गांव के लगभग हजारों की संख्या में मां जगत जननी माता रानी के भक्तगण छोटी-छोटी कन्याएं, सिर पर कलश लिए एवं मातृशक्ति सम्मिलित हुए सभी भक्तगण तीन किलोमीटर की चुनरी यात्रा में मां जगत जननी जगदंम्बे के जयकारे लगाते हुए तपती धूप में नंगे पैर गीदगढ़ सिद्ध बाबा गुफा मंदिर पहुंचे। वहां पूजा अर्चना कर मां काली को चुनरी अर्पित की एवं प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर थाना सूखी सेवनिया एवं दीवानगंज चौकी की पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रही। धानक समाज सेवा समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने पुलिस एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद किया।
दीवानगंज के ग्वाल चमेली पर दुर्गा जी की महा आरती और गांधी मोहल्ला में शिव पार्वती जी की महा आरती का आयोजन रखा गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811