-मां जगत जगदंबा की प्रतिमा देखने के लिए श्रद्धालुओं को लग रहा है तांता
तारकेश्वर शर्मा गुना
नवरात्रि में देश में बैठी जगह-जगह मां दुर्गा की झांकियां। वही देश में भक्तिमय माहौल भी देखा जा रहा है।
मध्य प्रदेश के गुना जिले के कुंभराज तहसील चाचौड़ा विधानसभा में बैठी मां दुर्गा की प्रतिमा चर्चा के विषय के साथ आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
आपको बता दें गायत्री कॉलोनी वार्ड नंबर 5 कुंभराज में बैठी मां दुर्गा की प्रतिमा 10 फीट ऊंची 14 फीट चौड़ी है जो की रथ पर विराजमान है वही रथ के मां जगदंबा के सारथी बने वीर बजरंगबली रथ चला रहे हैं।
मां जगदंबा की सुंदरता और मुस्कुराहट ने श्रद्धालुओं का दिल जीता हुआ है, इसी से यह मां की प्रतिमा गुना जिले में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यह प्रतिमा कुंभराज कन्या शाला वार्ड क्रमांक 5 गायत्री कॉलोनी स्कूल के गेट के सामने है।जिसे देखने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तगणों का तांता लग रहा है।
मां गायत्री सेवा समिति द्वारा बताया की हर वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान की जाती है लेकिन इस बार संकट मोचन हनुमान जी महाराज के सारथी बने मां दुर्गा की प्रतिमा पहली बार विराजमान की है । मां दुर्गा की प्रतिमा को देखने के लिए मध्य प्रदेश से भक्तों का आना लगा हुआ है।