चलती बाइक पर पत्नी ने पति पर किया चाकू से हमला,पति गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रैफर
पत्नी पुलिस हिरासत में पत्नी शादी से नही थी खुश
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
पति पत्नी के रिश्ते को तार तार करने वाली घटना सामने आई है जहां सुसराल से बाइक से लेकर आ रहे पति पर पत्नी ने चलती बाइक पर ही अचानक अपने पति की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन घायल को सिविल हाॅस्पिटल सिलवानी लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रायसेन रैफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरूण केवट पिता दलीपसिंह केवट उम्र 22 साल निवासी ग्राम भानपुर अपनी बिक सीटी 100 क्रमांक एमपी 38 एमक्यू 4967 से पत्नी संगीता केवट को ग्राम बागड़ा जिला नर्मदापुरम से विदा कर वापिस ला रहा था कि शुक्रवार शाम करीब 4ः30 बजे राजमार्ग 44 के ग्राम चिल्ली के समीप चलती मोटर साइकिल पर ही पत्नी संगीता ने पति अरूण की गर्दन पर अपने बेग से चाकू निकालकर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

अरूण ने घर फोन कर जानकारी दी और मौके पर अमित केवट पहुंचा और अरूण केवट को सिविल हाॅस्पिटल सिलवानी लेकर आया। जहां डाॅक्टर आरएस पटेल ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में युवक को जिला चिकित्सालय रायसेन रैफर कर दिया गया सूचना मिलने पर सिलवानी थाना प्रभारी डीपी सिंह स्टाफ के साथ सिविल हाॅस्पिटल पहुंचे और घायल अरूण केवट की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपिया पत्नी संगीता केवट को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाने लेकर आई। जहां घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

संगीता केवट ने पुलिस को बताया कि वह अभी शादी नहीं करना चाहती थी उसके परिवार वालो ने जबरजस्ती शादी करा दी थी, वह शादी से खुश नहीं थी।
घायल अरूण केवट की मां जानकी बाई ने बताया कि उसका बेटे का विवाह जुलाई माह में भडली नवमी पर बागडा तह. बाबई जिला नर्मदापुरम में हुआ था और वह बुधवार को अपनी पत्नी संगीता को सुसराल लेने गया था। आज वापिस आते समय उसकी पत्नी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। मेरे दो पुत्र है।