मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड में स्थित सम्राट अशोक सागर बांध के कैचमेंट एरिया में इनफ्लो होने से डैम का लेवल 459.61/459.61 मीटर एवम जल भराव 100 % हो गया है। अतः जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए मंगलबार दोपहर 12 बजे बांध के 3 गेट कुल 0.50 मीटर ऊंचाई में खोले जा गए थे। जिससे लगभग 131 क्यूमेक्स डिस्चार्ज पास हो रहा था। मंगलवार बुधवार को भोपाल सहित आसपास क्षेत्र में हो रही जोरदार बारिश के कारण बुधवार सुबह हलाली डैम के पांच चैनल गेट 1 मीटर तक खोले गए थे शाम 5 बजे जलस्तर ज्यादा के कारण दो चैनल गेटों को को तो को 0.5 मी बढ़ाया गया है।
कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से डैम में इनफ्लो अधिक आ रहा है एवम मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार अगले 3 घंटो में भारी बारिश की चेतावनी के चलते सम्राट अशोक सागर डैम के गेटों की हाईट बड़ाने की आवश्यकता पड़ है इस कारण 2 गेटों की हाईट 0.50 मीटर और अधिक बड़ाई जा गई हैं इस प्रकार 3 गेटों की हाईट 1.0 मीटर और 2 गेटों की हाईट 1.50 मीटर में खोले गए हैं।जिससे लगभग 520 क्यूमेक्स डिस्चार्ज पास होगा ।
सम्राट अशोक बाँध हलाली डेम के कार्यपालन यंत्री रमेश चौहान ने बताया किहलाली डैम के छठवीं बार गेट खोले गए हैं।20 दिन पहले अशोक सम्राट हलाली डैम के पांच चैनल गेट खोले गए थे इसके बाद 25 अगस्त,2 सितंबर, 4 सितंबर को दो गेट खोले गए थे मंगलवार को तीन चैनल गेट खोले गए हैं। डैम में पानी ज्यादा आने के कारण बुधवार को पांच चैनल गेट 1 मीटर तक खोले गए हैं। भोपाल क्षेत्र में जमकर बारिश हुई जिससे हलाली डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण पांचवीं बार गेट खोले गए हैं। हलाली डैम का लेवल बनाने के लिए लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे कोसा खेड़ी गांव की नदी उफान पर है।
हलाली डैम का जल स्तर बढ़ने पर मंगलवार को तीन चैनल गेट 0.50 मीटर तक खोले गए थे बुधवार को पांच चैनल गेट 1 मीटर तक खोले गए हैं। मगर पानी ज्यादा आने के कारण शाम 5 बजे दो गेटों को 0.5 मीटर तक बढ़ाया गया है। आवश्यकता पड़ने पर उनकी हाइट और बढ़ाई जा सकती है।