Let’s travel together.

हाथ में डंडा पेरमिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस ने निकाला पैदल फ्लैग मार्च

0 56

तारकेश्वर शर्मा बम्होरी रायसेन

चल रहे गणेश उत्सव एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना बम्होरी के सम्पूर्ण कस्बा क्षेत्र में फ्लेग मार्च निकाला गया । नवागत पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज कुमार पांडे के नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में वर्तमान में गणेश उत्सव के त्यौहार एवं आगामी त्यौहारों को शांति पूर्वक मनाए / संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है ।

जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण हेतु एवं असामाजिक एवं अपराधिक प्रवृत्ति वाले तत्वों पर पैनी निगाहें रखने हेतु थाना एवं अनुभाग के पुलिस स्टाफ एवं पैरामिलिट्री फोर्सेस के साथ संयुक्त रूप से संपूर्ण जिले के थाना क्षेत्र के संवेदनशील अति संवेदनशील कस्बा ग्रामीण अंचलों के आसपास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर एरिया डोमिनेशन कर शरारती तत्वों पर पेनी नजर रखी जा रही है ताकि त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराए जा सके

 

इसी क्रम में बुधवार को थाना बम्होरी क्षेत्र अंतर्गत एसडीओपी सिलवानी अनिल मौर्य , थाना प्रभारी बम्होरी आर के चौधरी एवं पुलिस थाना स्टाफ तथा पैरामिलिट्री फोर्स के बल के साथ संयुक्त रूप से थाना बम्होरी क्षेत्र के रानी अवंती बाई तिराह से प्रारंभ होकर रेन्ज तिराह ,जामा मस्जिद, झंडा चौक, बस स्टैंड से होते पुनः रानी अवंती बाई तिराह पर संपन्न हुआ।
वही संपूर्ण कस्बा मोहल्लो के संवेदनशील स्थानो, बस स्टैंड बाजार तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में संपूर्ण पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया तथा आम जन को संपूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया ।


विदित हो कि नवागत पुलिस अधीक्षक भी स्वयं प्रत्येक थाने का वर्तमान में स्वयं जाकर जमीनी स्तर पर दौरा कर रहे हैं और आमजन से परस्पर वार्तालाप कर रहे हैं
*पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पांडे* ने बताया कि वर्तमान में प्रचलित नियमों या त्योहार संबंधी किसी भी कार्य या आयोजन में किसी भी प्रकार का विघ्न् या अशांति का माहोल या उपद्रव निर्मित करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

योग शिविर : तृतीय दिवस पर प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान में हुआ योगाभ्यास     |     खेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन एक एवं दो फरवरी को, खेल प्रेमियों से लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल     |     विपिन बिहारीदास की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कल से, सांची रोड माता मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा, स्वागत की अपील     |     सद्गुरू कबीर-धनीधर्मदास साहब वंश प्रणाली के शाखा वंश गुरू बालापीर घासीदास साहेब की311 वां स्मृति दिवस पर विशेष      |     खेत में करंट से किसान की मौत, पोस्टमार्टम विवाद में नया मोड़, डॉक्टर अमन सेन की सफाई     |     ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811