Let’s travel together.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम के लिए टेंट लगाने जा रही गाड़ी पानी में बही, मड़ीखेड़ा डैम के 06 गेट खोले गए

0 196

– शिवपुरी में बीती रात्रि को से लगातार जारी है बारिश

– शहर में कई निचली बस्तियों में पानी भरा

– बारिश के कारण केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा कार्यक्रम स्थगित हुआ

रंजीत गुप्ता  शिवपुरी

शिवपुरी जिले में बुधवार को लगातार बारिश का क्रम जारी रहने के कारण कई जगह जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। जिले में लगातार बारिश होने से सिंध नदी में पानी का जलस्तर बढ़ गया है जिसके कारण सिंध नदी पर बने मड़ीखेड़ा डैम अटल सागर बांध के सुबह 9:00 बजे चार गेट खोले गए। इसके बाद बांध के दो गेट और खोल दिए गए। इस तरह से पानी निकासी के लिए कुल 6 गेट खोल दिए गए हैं। बुधवार को यहां पर डैम के 6 गेट खोले जाने के बाद पानी की निकासी जारी रही।
सिंध नदी के आसपास अलर्ट जारी किया गया-
मड़ीखेड़ा डैम अटल सागर बांध के बुधवार की सुबह 6 गेट खुले जाने के बाद यहां से 1650 क्यूसिक पानी की निकासी लगातार जारी रही। मड़ीखेड़ा डैम प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सिंध नदी के में पानी का जलस्तर बनने के बाद पहले चार गेट खोले गए हैं। वर्तमान में बांध पर पानी का लेवल 346.25 मीटर के आसपास है जिसके कारण बुधवार की सुबह 4 गेट खेाले गए। इसके बाद में दो गेट और खोल दिए गए। इस तरह से कुल 6 गेट खोल दिए गए।

केंद्रीय मंत्री का दौरा स्थगित हुआ-

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी व गुना में 12 से 14 सितंबर को आने वाले थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी में पीएम जनमन योजना के तहत सहरिया आदिवासियों के लिए बनाए गए आवासों के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आ रहे थे लेकिन क्षेत्र में लगातार बारिश का क्रम बना होने से अब यह दौरा कार्यक्रम स्थगित हो गया है।

सिंधिया के कार्यक्रम के लिए टेंट लगाने जा रही गाड़ी पानी में बही-

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का 12 सितंबर को शिवपुरी जनपद पंचायत के हातौद पंचायत में दौरा कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में टेंट लगाने के लिए एक वाहन सामग्री सहित शिवपुरी शहर से बुधवार को रवाना हुआ था लेकिन हातौद कोटा मार्ग पर पुल पर पानी का तेज बहाव होने के कारण टेंट सामग्री से भरा छोटा हाथी वाहन पानी में बह गया। बाद में वाहन चालक व उसके एक साथी ने गाड़ी को छोड़कर अपनी जान बचाई।

भारी बारिश के कारण कहीं निचली बस्तियों में पानी भरा

शिवपुरी में लगातार बारिश का क्रम बना होने से कई निचली बस्तियों में पानी भर गया। शिवपुरी शहर की संजय कॉलोनी, फतेहपुर, रामबाग कॉलोनीे, सर्किट हाउस रोड, शिव कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति कारण लोग परेशान देखे गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवपुरी में चार-पांच घंटे की लगातार बारिश के बाद निचली बस्तियों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो जाती है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर में जो नालों पर कब्जा हो गए हैं उन्हें हटाने पर कोई गौर नहीं कर रहा है जिसके कारण लोग आए दिन परेशान रहते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811