सुरेंद्र जैन धरसीवा
भाजपा कार्यकर्ता संतोष पटेल की आत्महत्या के बाद अब एस एस पी संतोष सिंह एक्शन मूड में नजर आ रहे है उन्होंने जहा एक और इस घटना के बाद विधान सभा थाना प्रभारी मुकेश शर्मा को हटाते हुए एक हवलदार को निलंबित भी किया साथ ही देर रात स्वयं सड़को पर निकलकर अवैध रूप से देर रात तक संचालित होने वाले होटल ढाबों पर भी कार्यवाही की संतोष की आत्महत्या के बाद संतोष सिंह के इस एक्शन से अवैध रूप से नशाखोरी कराने वालों में हड़कंप मच गया।
ज्ञात रहे की रायपुर एस एस पी जिलेभर में नशाखोरी के खिलाफ निजात अभियान चला रहे है भविष्य को उज्जवल बनाने उनके निजात अभियान से कई शराबी भी शराब का त्याग कर एक अच्छे इंसान बनकर जीवन यापन करने लगे उनके जनहित के अभियान को चहुओर सराहा जा रहा था की इसी बीच विधानसभा थाना क्षेत्र की एक घटना ने उन्हें अंदर से हिलाकर रख दिया
दरअसल विधानसभा थाना क्षेत्र के दौंदेकला निवासी संतोष पटेल नामक व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर आत्म हत्या कर ली जिसमे विधान सभा पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े होने लगे इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एस एस पी संतोष सिंह ने विधान सभा टी आई मुकेश शर्मा को लाइन हाजिर करते हुए एक हवलदार को निलंबित भी किया और फिर अवैध रूप से देर रात तक खुले रहने वाले और नशाखोरी कराने वाले होटल ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करने शनिवार की रात खुद मोर्चा सभाला।
रात्रि गश्त पर निकले एस एस पी संतोष सिंह
एसएसपी संतोष सिंह रायपुर रात्रि गश्त पर देर रात निकल अचानक थाना माना, गंज, क्राइम ऑफिस व सिविल लाईन थाने पहुंचे। उन्होंने नाइट पैट्रोलिंग, पंडरी बस स्टैंड और अन्य चेक पॉइंट का जायजा लिया। इसके पूर्व उनके निर्देश पर आज वीआईपी रोड पर एक विशेष एसपी क्रैक टीम द्वारा अधिकृत समय से ज्यादा देर तक खुले बार और रेस्टोरेंट को चेक किया गया। ऐसे कई होटल व रेस्टोरेंट – फ्लोरेंस, शीतल जूक, देशी ठाट, एफटीबी, स्काई लाउंज के मैनेजर और अन्य को अवैधानिक कार्यों में पाए जाने पर उनको थाने लाकर आबकारी एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया। कार्यवाही के दौरान सीएसपी सिविल लाईन अनुराग झा और सीएसपी आजाद चौक अमन झा पुलिस बल के साथ देर रात तक चेकिंग करवाते रहें।