इन्दौर। मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा उत्प्रेरित एवं प्रायोजित आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रे जयंती समारोह का शुभारंभ डॉ. राजीव दिक्षित, डायरेक्टर, कॉलेज डेवलपमेंटल काउंसिल, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर, डॉ. ए. वी. बजाज, सेवानिर्वित प्रोफेसर, स्कूल ऑफ़ केमिकल साइंसेज, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर, डॉ. एम. के. द्विवेदी, प्रोफेसर एवम विभागाध्यक्ष, फार्मास्यूटिकल विभाग, शासकीय होलकर साइंस कॉलेज, इंदौर, प्राचार्य, महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल साइंसेज इंदौर डॉ. आनंद निघोजकर एवम् कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दीपक शर्मा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल साइंसेज इंदौर के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर मां सरस्वती का माल्यार्पण तथा आचार्य पीसी रे को श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया गया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉक्टर आनंद निगोघजकर के द्वारा किया गया।
दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में डॉ. एम. के. द्विवेदी ने भारतीय ज्ञान परंपरा पर अपना उद्बोधन देते हुए आर्यभट्ट से लेकर आचार्य पी.सी. राय एवं डॉ. आशिमा चैटर्जी जैसे वैज्ञानिकों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया।
दूसरे सत्र में डॉ. ए. वी. बजाज ने आचार्य पी. सी. राय: नवाचार एवं उन्नति विषय पर संबोधित करते हुए के पी सी रे के भारत निर्माण में किए गए योगदान के विषय पर बात रखी।
डॉ. राजीव दीक्षित ने स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय वैज्ञानिकों एवं डॉक्टर्स के योगदान को रेखांकित किया।
शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय तथा अन्य विद्यालयों व महाविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक तथा प्रयोगशाला स्टाफ उपस्थित थे। 150 से भी अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए।
इस अवसर पर प्रो. शीतल भसीन, प्रो महिमा जैन, प्रो मनोज जोशी, प्रो प्रदीप पूरे, प्रो. शिफा गोयल, प्रो रिचा जोशी, श्रीमती अश्विनी पाठक, प्रो. सीमा शिंतरे, प्रो दीपांशु पांडे, प्रो. जहाबिया, प्रो महिमा शर्मा, डॉ. प्रतिभा शर्मा श्री विनय श्रीवास्तव, श्रीमती संजुला, उपस्थित थे।
समारोह के दूसरे दिन डॉ पुष्पेंद्र दुबे, प्रोफेसर एवं विभाग अध्यक्ष, भाषा विभाग, के द्वारा आचार्य पी सी रे: आत्मनिर्भर भारत विषय पर व्याख्यान दिया जाएगा तथा इसी के साथ क्विज कंपटीशन आयोजित की जाएगी जिसमें पुरस्कार श्रीमती हरशरण कौर माखिजा, राशि ₹5000 मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के द्वारा प्रायोजित की जाएगी।
कार्यकर्म का संचालन डॉ. दीपिका चौधरी व आभार डॉ. लाल कुमार चंदेल ने माना।