Let’s travel together.

सुरक्षा मापदंडों को लेकर पुलिस ने ली विशेष बैठक

0 66

शरद शर्मा बेगमगंज,रायसेन

आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने एवं उन पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर एसडीओ पुलिस आलोक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में थाना प्रांगण में वेयरहाउस एवं पेट्रोल पंप संचालकों तथा बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों की एक विशेष बैठक लेकर निर्देशित किया कि सभी लोग अपने-अपने उपरोक्त प्रतिष्ठानों पर अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाएं । जिनका मूवमेंट सड़क के दोनों और हो ताकि किसी भी प्रकार की अपराधी गतिविधि केमरे में कैद होने के बाद पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में आसानी हो जाए ।
पुलिस अधिकारियों द्वारा बैठक में मौजूद व्यापारियों से भी आपराधिक गतिविधियों रोकने एवं सतर्कता भरते हुए सहयोग करने के संबंध में उनके विचार लिए गए ।
बैठक में विशेष रूप से मौजूद थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर ने भी सभी व्यापारियों को सूचीबद्ध करते हुए उनकी राय ली गई कि कहां और किस प्रकार अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर वह लोग सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगे ।
बैठक में मौजूद 6 पेट्रोल पंप संचालक एवं करीब एक दर्जन वेयरहाउस संचालकों सहित करीब 25 अन्य व्यापारियों द्वारा अपनी सहमति व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि एक पखवाड़े के अंदर उनके प्रतिष्ठानों पर अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए जाएंगे । हर स्थिति में वह लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे। इसके लिए वह प्रतिबद्ध हैं ।
इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी कृष्णकांत शर्मा द्वारा नगरपालिका के बन्द पड़े सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराकर पुनः चालू कराने की बात कही ।
फोटो – बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों की बैठक लेते हुए एसडीपी एवं थाना प्रभारी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     रिटायर आर्मी ऑफिसर के साथ 5.50 लाख का फ्रॉड होने से बचा, आईपीओ में ज्यादा रिटर्न दिलाने के नाम पर फंसाया     |     ट्रक हादसे में तीन लोगों की जान बचाने में आईटीबीपी के जवान बने देवदूत     |     असिस्टेंट प्रोफ़ेसर भर्ती::परीक्षा के नंबर नहीं बताए,सीधे इंटरव्यू की मेरिट लिस्ट दे दी     |     साइकिल मैराथन के साथ होगा बुंदेली दमोह महोत्सव का आगाज     |     नहीं सुधर पा रहा ऐतिहासिक स्थल पर बिजली का ढर्रा,जलकर गिर रही केबल     |     राज्यमंत्री, विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने शीर्ष नेतृत्व किया आभार व्यक्त     |     मध्यप्रदेश में प्रारंभिक बाल शिक्षा पर विशेषज्ञों ने किये विचार व्यक्त     |     गेहूँ खरीदी के लिये 20 जनवरी  से किसानों का पंजीयन प्रारंभ     |     घने कोहरे के बीच बालमपुर घाटी पर चार ट्रक हुए खराब ,चारों बीच रोड पर खड़े रहे     |     क्षेत्र में पड़ रही है जोरदार ठंड, जीवन हुआ अस्त-व्यस्त     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811