सांची नगर पंचायत वार्ड 2 उपचुनाव: भाजपा ने स्व. राजकुमार पाल के पुत्र हितेश पाल को अधिकृत प्रत्याशी बनाया
रायसेन। जिले की सांची नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद पद के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने स्वर्गीय राजकुमार पाल के पुत्र हितेश पाल को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। स्वर्गीय राजकुमार पाल के निधन से रिक्त हुए इस पद के लिए भाजपा ने पारिवारिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सहानुभूति स्वरूप हितेश पाल को प्रत्याशी के रूप में चुनने का निर्णय लिया।
इस महत्वपूर्ण निर्णय को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा के नेतृत्व में एक 5 सदस्यीय चयन समिति गठित की गई, जिसमें जिला उपाध्यक्ष राकेश तोमर, दातार सिंह मीणा, जिला मंत्री वीर सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष डॉ. मनमोहन चौकसे, और संतोष शर्मा शामिल थे। समिति ने सांची के वार्ड 2 के मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों, और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत चर्चा के बाद हितेश पाल के नाम की सिफारिश की, जिसे बाद में जिला कोर कमेटी द्वारा मंजूरी दी गई।
हितेश पाल को भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद पार्टी में उत्साह की लहर दौड़ गई है। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हितेश पाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका चयन एक सर्वसम्मत निर्णय है, जो न केवल पार्टी के प्रति उनकी वफादारी को दर्शाता है, बल्कि स्वर्गीय राजकुमार पाल के परिवार के प्रति पार्टी की संवेदनशीलता और सम्मान को भी प्रकट करता है।
पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने भी हितेश पाल के प्रति अपना समर्थन जताते हुए उन्हें चुनाव में विजयी बनाने का संकल्प लिया है।
–न्यूज़ सोर्स हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन